एक छोटी सी कहानी है,
जो सबको सुनानी है.
न इसमें कोई राजा है,
और न ही इसमें कोई रानी है,
एक छोटी सी कहानी है,
जो सबको सुनानी है.
हां, एक बेफिकरी भावनाओं से
भरी एक लड़की है,
जो दूसरों से ज्यादा
अपने दिल की सुनती है,
दुखा दे जो कोई दिल उसका,
भर जाता उसकी आखों में पानी है,
एक छोटी सी कहानी है,
जो सबको सुनानी है.
और वो हर बात को सोच-समझकर
बोलने वाला लड़का है,
न हैं शौक उसके फालतू,
मतलब भी वह खुद से रखता है,
सपनों से भरी उसकी जिंदगानी है.
एक छोटी सी कहानी है,
जो सबको सुनानी है.
वो अल्हड़ सी लड़की
पानी सा बहती जाती है,
जंगल में उड़ती तितली है,
जो हिरणों की तरह फुदकती है,
चिड़ियों सा चहकती है,
फूलों सा महकती है,
सादगी उसकी हर पर छा जानी है,
एक छोटी सी कहानी है,
जो सबको सुनानी है.
एक पूरब है, तो दूसरा पश्चिम है,
एक श्रोता है तो दूसरी रेडियो मशीन है,
दोनों की ही आदतें हैं बिल्कुल अलग,
एक आसमान तो दूसरा जमीन है.
न तो वह शहजादा है,
न वो परियों की रानी है,
एक छोटी सी कहानी है,
जो सबको सुनानी है.
किस्मत ने भी एक खेल रचा दिया,
दोनों को न जाने कैसे मिला दिया,
हुई थी दोनों की जब पहली मुलाकात,
दोनों ही चुप थे न समझे कैसे शुरू करें कोई बात,
देर से आने के लिए मांगी उसने माफी थी,
एक लफ्ज न कहा, थीमे से था मुस्कुराया,
ये बात उस मासूम को बड़ी ही भायी थी,
नई दास्तां की शुरुआत अनजानी है,
एक छोटी सी कहानी है,
जो सबको सुनानी है.
बेहद खूबसूरत रहे दोनों की
मुलाकात के सिलसिले,
निगाहें मिलने के बाद
दोनों के दिल भी मिले.
बात जब पहुंची परिवार वालों तक
तो बोले- जल्द दोनों की कुंडलिया मिलवानी हैं,
एक छोटी सी कहानी है,
जो सबको सुनानी है.
किसी न कहा- लड़की जरा सांवली है,
लड़के ने कहा- कोई बात नहीं, वो मेरी बावली है,
किसी ने कहा- लड़का नहीं सरकारी है,
तो लड़की बोली- कर्मों से संस्कारी है.
सुनकर ऐसी बातें, रिश्तेदारों की आंखें ऐठ जानी है,
एक छोटी सी कहानी है,
जो सबको सुनानी है.
आखिर आई वो घड़ी,
जिसका दोनों को इंतजार था,
दोनों की आंखों में एक-दूजे के लिए
बेशुमार प्यार था,
जिंदगी के मुश्किलें-खुशियां
दोनों को संग-संग बितानी हैं,
एक छोटी सी कहानी है,
जो सबको सुनानी है.