नादां नहीं

महसूस कर ये चाहतें, नादां नहीं जरा चुलबुली हूं मैं

तुम घने जंगल,
तो लकड़ी हूं मैं,
तुम लहराते सागर,
तैरती इक मछली हूं मैं.

भूलकर न गई तेरी नजर,
बनारस की वो गली हूं मैं,
फूल-फूल मंडराने वाले भंवरे,
सपनों भरी तितली हूं मैं.

होगा तू कोई खिला फूल,
मासूम इक कली हूं मैं.
चेहरे देख तेरे हजार,
जलन में जली हूं मैं.

उठी न तेरे दिल में कभी,
हां वो खलबली हूं मैं,
महसूस कर ये चाहतें,
नादां नहीं जरा चुलबुली हूं मैं.

3 thoughts on “महसूस कर ये चाहतें, नादां नहीं जरा चुलबुली हूं मैं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top