rajasthani beauty

दिल जीत लेगी राजस्थानी महिला की यह फोटो, पता चलेंगे खूबूसूरती के असली मायने

Viral Video: खूबसूरत दिखना तो हर किसी का सपना होता है. शायद इसी वजह से भारत के तमाम लोग गोरा होने के लिए दिन-रात मेहनत करते नजर आते हैं. कुछ लोग महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं तो कुछ लोग घरेलू नुस्खे आजमाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि विदेश में तो लोगों को सांवला रंग पसंद होता है. यही वजह है कि कई बार वह खुद को धूप में बैठकर टैन भी करते हैं.

वहीं, बात अगर राजस्थान की करें तो यहां पर भी खूबसूरती की कोई कमी नहीं है. राजस्थान में तपती गर्मी होती है, जिसकी वजह से यहां के तमाम लोगों का रंग सांवला होता है लेकिन अगर उनके नैन-नक्श की बात करें तो तमाम बड़ी-बड़ी मॉडल्स भी फीकी पड़ जाती हैं. कुछ इसी तरह का नजारा दिखाएंगे आपको आज के वायरल वीडियो में.

रस्म के नाम पर होने लगी दुल्हन की पिटाई, Video देख लोग बोले- कौन जाहिल हैं ये

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक विदेशी फोटोग्राफर राजस्थान पहुंचता है. उसका नाम अहमद अल हंजौल बताया जा रहा है. यह शख्स अपने कैमरे में जब एक राजस्थानी महिला की खूबसूरती को कैप्चर करता है तो वह किसी हूर की परी से कम नहीं नजर आ रही है. अहमद अल हंजौल ने एक राजस्थानी महिला कुछ दमदार तस्वीरें क्लिक की हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि असली खूबसूरती क्या होती है?

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि फोटोग्राफर ने एक राजस्थानी महिला को काले कपड़े के सामने खड़ा कर रखा है. इस दौरान महिला के चेहरे पर किसी तरह का मेकअप नहीं है और ना ही स्टाइलिश कपड़े हैं. उस महिला ने बेहद ही सादे कपड़े कुर्ती और घाघरा पहना हुआ होता है और सिर पर एक स्टॉल ओढ़ रखा है. जैसे ही फोटोग्राफर ने महिला की कुछ पोर्ट्रेट तस्वीर खींची तो उसकी नेचुरल ब्यूटी उभरकर सामने आ गई. क्लिक्ड फोटोस में महिला की गहरी आंखें आपका ध्यान आकर्षित कर लेंगी. उसका लुक इतना ज्यादा प्यारा लग रहा है कि उस पर आपकी नजर टिक जाएंगी.

अगर आप फोटोग्राफर अहमद अल हंजौल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएंगे तो आप वहां पर तमाम भारतीय लोगों की फोटोज को पाएंगे. फोटोग्राफर अहमद अल हंजौल अपने कमरे का कमाल कई बार दिखा चुके हैं. वहीं, राजस्थानी महिला की क्लिक किए गए इन फोटोज वाले वीडियो को तमाम लोग देख चुके हैं और हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Ahmed El Hanjoul (@ahmed.hanjoul.photography)

बॉलीवुड के इस गाने को सुनते ही रो पड़ते हैं लोग, कलेजे को कंपा देती है हर एक लाइन

वीडियो में सबसे ज्यादा लोगों को इस राजस्थानी महिला की सादगी में छपी खूबसूरती पसंद आ रही है. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने न केवल इस महिला की खूबसूरती की तारीफ की बल्कि उसकी खूबसूरती को अपने कमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफर की भी जमकर तारीफ की. जो वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Scroll to Top