Viral Video: जम्हाई एक ऐसी आदत होती है, जो कि हर इंसान के अंदर मौजूद होती है. यह न केवल इंसानों में होती है बल्कि जीव-जंतु और जानवर हर कोई उबासी लेता है. जम्हाई लेने से इंसान की बॉडी रिलैक्स महसूस करती है. जब भी कोई व्यक्ति जम्हाई लेता है तो उसका मुंह बड़ा सा खुल जाता है.
अब तक आपने कई बार इंसानों को तो जम्हाई लेते देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने किसी अजगर को जम्हाई लेते हुए देखा है, शायद नहीं. आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसे देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. एक विशाल अजगर ने इतनी भयंकर जम्हाई ली है कि उसके मुंह के अंदर का जो नजारा दिखता है, वह देखकर आपकी रूह कांप सकती है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे lauraisabelaleon नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अजगर कहीं पर आराम कर रहा होता है. उसका मुंह पानी से बाहर है तभी उसे जम्हाई लेने का मन करता है हालांकि यह विशालकाय अजगर जैसे ही जम्हाई लेना शुरू करता है, वह नजारा बेहद ही शॉकिंग लगता है.
Viral Video: बीवी के लड़ने की बात पर अंकल का तगड़ा जवाब, पेट पकड़कर हंसेंगे आप
वीडियो में आप देख सकते हैं कि विशालकाय अजगर जब अपना बड़ा सा मुंह फैलाना शुरू करता है तो काफी हैरान कर देने वाला नजारा उसके मुंह के अंदर नजर आता है. विशाल का अजगर के जम्हाई लेने का यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका है. इसे 41000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और तमाम लोग देख चुके हैं.
जैसे यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इस पर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- ओ तेरी, सांप भी उबासी लेते हैं. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह नजारा तो वाकई बहुत शॉकिंग है.