Viral Video: कोई भी फंक्शन हो, अगर हरियाणवी गाने ना बजें तो वह अधूरा सा माना जाता है. जहां कहीं भी हरियाणवी गाने बजते हैं, लोगों के पैर अपने आप ही थिरकने लगते हैं. हरियाणवी गानों का नाम आते ही सबसे पहले लोगों को सपना चौधरी आज याद आ जाती है. सपना चौधरी के जोरदार ठुमके और उनकी अदाएं लोगों का दिल जीत लेती हैं.
जहां कहीं भी सपना चौधरी डांस करती हैं, वहां पर हजारों लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरियाणा में सपना चौधरी को डांस में टक्कर देने वाली कई डांसर्स मौजूद हैं. इनमें से एक नाम है सुनीता बेबी का. जहां कहीं भी सुनीता बेबी अपने झन्नाटेदार डांस के साथ कातिलाना ठुमके लगाती हैं, वहीं पर लोगों के दिलों पर सांप लोट जाता है.
पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने दिखाई पांचवी औलाद मीरा की झलक, लोग बोले- गई किसपर है?
हरियाणा में अगर लोगों को पता चल जाए कि सुनीता बेबी का डांस होने जा रहा है तो उसे देखने के लिए लोग अपने काम-धाम छोड़कर पहुंच जाते हैं. सपना चौधरी की तरह ही सुनीता बेबी के डांस को देखने के लिए न केवल आदमी पहुंचते हैं बल्कि बूढ़े और महिलाएं भी पहुंच जाते हैं. सुनीता बेबी के डांस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी अदाएं देखकर अच्छे-अच्छे मचले जा रहे हैं. वायरल वीडियो में सुनता बेबी की कातिल अदाएं बवाल मचा रही हैं.
रेखा को मुजरे में टक्कर दे रहीं हसीन जहां, मोहम्मद शमी की EX वाइफ के Video ने मचाया बवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो तो 6 साल पुराना है लेकिन इसके बावजूद इस पर आज भी तमाम व्यूज आते रहते हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन में लाइन लगी रहती है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि सुनीता बेबी ने क्रीम कलर का पटियाला सलवार सूट पहन रखा है. सुनीता बेबी जैसे-जैसे ठुमके लगा रही हैं, वैसे-वैसे लोग उन पर पैसे लुटाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. इस वीडियो को हरियाणवी डांस हिट्स नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. इस गाने में आप सुनीता के लिए लोगों की दीवानगी देख सकते हैं.