Viral Video: अब तक आपने उर्फी जावेद को ही देखा होगा, जो कि किसी भी चीज से ड्रेस बनाकर तैयार कर लेती हैं लेकिन शायद अब यह सब ट्रेंड बन चुका है. यही वजह है कि आजकल सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो कि किसी भी चीज से सुंदर सी ड्रेस बनाकर पेश कर देते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें एक लड़की ने अपनी सिलाई मशीन से ऐसा कारनामा करके दिखाया है कि बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर भी उससे इंप्रेस हो सकते हैं.
ये वीडियो देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने सिलाई मशीन से एक शानदार काम करके दिखाया है. उसने अपने इंस्टाग्राम पर डीआईवाई मेकिंग वीडियो शेयर किया है, जो की देख कर हर कोई इंप्रेस हुआ जा रहा है. यह बात तो आप जानते हैं कि ज्यादातर घरों में मरून कलर के मोटे वाले सोफे कर रखे जाते हैं.
Haryanvi Song: सुनीता बेबी के नखरीले ठुमकों पर दीवाने हुए बूढ़े, Video ने मचाया बवाल
पर क्या आप सोच सकते हैं कि सोफे के अलावा इन कवर से कोई सुंदर वन पीस ड्रेस भी तैयार की जा सकती है. अगर नहीं तो आपको आज की वायरल वीडियो की लड़की रेचल डिक्रूज के वीडियो को जरुर देखना चाहिए, जिसने अपने टैलेंट का इतना बेहतरीन इस्तेमाल किया है कि लोग उसकी तारीफ करते नीहं थक रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रचेल डिक्रूज सबसे पहले एक सोफा कवर दिखाती हैं और उसके बाद उसकी ड्रेस बनाना शुरू कर देती हैं. सोफे कवर के मोटे होने की वजह से उन्हें सिलने में दिक्कत आती है, ऐसे में सबसे पहले वह उसे उधेड़ना शुरू करती हैं और फिर एक प्यारी सी ड्रेस बनाकर तैयार करती हैं. हैरानी की बात तो यह है कि यह ड्रेस पीछे से काफी खूबसूरत लगती है और जब वह जैसे फ्लॉन्ट करती हैं, उनका लुक वाकई में हैरान कर देता है. सोफे के कवर से तैयार की गई इस ड्रेस को रचेल हील्स, ईयर पीस और मेकअप के साथ कंप्लीट करके तैयार होकर जब सामने आती है तो कोई भी नहीं कह सकता है कि यह ड्रेस उन्होंने सोफा कवर से तैयार की है.
पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने दिखाई पांचवी औलाद मीरा की झलक, लोग बोले- गई किसपर है?
रचेल के इस क्रिएटिव आइडिया को हर कोई सलाम कर रहा है. जैसे उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया, वैसे ही इस पर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया. देखते ही देखते इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं और लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उनकी इस क्रिएटिविटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. तारीफ करते हुए लोगों ने कमेंट किया- तुम्हारी क्रिएटिविटी को सलाम है. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरे घर पर ऐसे 12 पीस पड़े हुए हैं, क्या तुम इनका लहंगा बना दोगी. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह वीडियो अपनी मम्मी को भेज रही हूं और गाली खाने के लिए रेडी भी हो रही हूं.