Viral Video: आइसक्रीम खाना किसे पसंद नहीं होता है. चाहे शख्स किसी भी उम्र का हो, हर किसी को आइसक्रीम पसंद होती है. छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में इसका क्रश छाया रहता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई अपनी पसंदीदा आइसक्रीम खरीद कर खा रहा हो और जैसे ही उसे खाने चले, उसमें एक सांप जमा हुआ दिखे, तो क्या होगा?
यह बात आपको मजाक लग सकती है लेकिन जरा सोचिए, जिस शख्स के साथ में यह सच में हुआ होगा. उसके तो होश ही उड़ गए होंगे, चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं. हैरान कर देने वाला यह मामला थाईलैंड के एक शख्स के साथ हुआ है, जो की आइसक्रीम खाने जा रहा था. जैसे वह आइसक्रीम बार को खोलता है, एक सांप उसमें जमा हुआ मिलता है. उसे देखने के बाद उसके होश उड़ जाते हैं और वह उसकी फोटो लेकर के सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है. इसके बाद उसकी पोस्ट रातों-रात वायरल हो गई.
सबसे महंगा है इस जानवर का खून! 1 लीटर की कीमत में आ जाएगी लग्जरी कार!
मामला सामने आया है सेंट्रल थाईलैंड के मुआंग रत्चबुरी क्षेत्र के पाक थो के निवासी रेबन नाकलेंगबून के साथ. उन्होंने फेसबुक पर इस डरावनी खोज की तस्वीरें पोस्ट की हैं और उन्हें देखने के बाद यूजर्स हैरान रह गए हैं. नाकलेंगबून ने थाई भाषा में लिखा है- इतनी बड़ी आंखें, क्या यह अभी तक मरा है. उन्होंने ब्लैक बीन, स्ट्रीट वेंडर से इसे खरीदा था.
बता दें कि थाइलैंड में ब्लैक बीन एक विशेष तरीका आइसक्रीम होती है, जिसे बड़े पैमाने पर लोग खाना पसंद करते हैं. वहीं, नाकलेंगबून के मामले में उनके द्वारा शेयर की गई फोटो में एक काले पीले रंग का सांप का एकदम साफ तरीके से आइसक्रीम में जमा हुआ देखा जा सकता था. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाया है कि यह जीव हल्का जहरीला गोल्डन ट्री स्नेक है, जो कि इस क्षेत्र में पाया जाता है.
Sperm Count: अगले ही दिन से बढ़ने लगेगा स्पर्म काउंट, पुरुष खाना शुरू करें यह एक चीज
जैसे ही नाकलेंगबून ने तस्वीर को पोस्ट किया, उस पर हजारों लोगों ने रिएक्शन दिया और कमेंट करना शुरू कर दिया. यहां तक की कुछ लोग मजाक के मूड में भी नजर आए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यही वजह है कि मैं आमतौर पर स्ट्रीट वेंडर से खाना नहीं खरीदता हूं. यह काफी डरावना है. अन्य यूज़र ने लिखा- ठीक है आइसक्रीम के साथ में ज्यादा प्रोटीन मिल रहा है. एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा – पहली बाइट में बहुत तगड़ा स्वाद आने वाला है और आप उसके बाद अस्पताल भी पहुंच सकते हैं.