किराये पर रहने वाले खरीदें पोर्टेबल AC, बिना तोड़-फोड़ किसी भी कमरे को करें ठंडा

Tech News: गर्मियों की शुरुआत होते ही सबसे पहले लोग उससे राहत का इंतजाम करना शुरू कर देते हैं. वहीं, जैसे दैसे ही गर्मी शुरू होती है, लोग AC खरीदने का प्लान बनाने लगते हैं लेकिन इसे दीवार पर इंस्टॉल करना होता है.

हालांकि AC खरीदने की समस्या उन लोगों के सामने बड़ी मुसीबत बन जाती है, जो किराए पर रहते हैं क्योंकि किराए वाले घर में फिक्स AC लगा नहीं सकते और अगर आप किराए पर लेते हैं तो कुछ समय बाद आपको जाने से पहले उसे निकलवाना भी होता है. आज आपको कोई खास AC के बारे में बताएंगे जो कि आपको ना तो दीवार पर इनस्टॉल करनी होगी, ना कहीं पर टांगनी होगी. मजेदार बात तो यह है कि आप इसे घर के एक कमरे से दूसरे कमरे में भी आसानी से ले जा सकते हैं.

बच्चों के स्मार्टफोन में नहीं होने चाहिए ये Adult Apps, देखते ही कर दें डिलीट

आज आपको पोर्टेबल AC के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें की पहिए लगे होते हैं. आप घर के किसी भी कमरे में रखना चाहें, बड़ी आसानी से इन्हें खिसका कर ले जा सकते हैं. आजकल बाजार में कई पोर्टेबल AC आ चुके हैं. इनमें ब्लू स्टार, क्रूज का ब्रांड शामिल है. यह ब्रांड पोर्टेबल AC बेच रहे हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि यह कितनी महंगी होती है तो बता दें एक टन पोर्टेबल एसी 31000 से 35000 रुपये के बीच आती है और अलग-अलग ब्रांड में इनकी कीमत अलग-अलग होती है. पोर्टेबल AC एक छोटे कूलर की तरह होती है. इसमें चार पहिए लगे होते हैं. ऐसे में से इसको एक कमरे से दूसरे कमरे में आराम से रखा जा सकता है हालांकि जैसे ही इसी को ऑन किया जाता है तो आउटर यूनिट से गर्म हवा निकलना शुरू हो जाती है. इसके लिए पोर्टेबल एसी की उस हवा को एक पाइप के माध्यम से मैनेज कर सकते हैं. इस पाइप को आप घर से बाहर या फिर कमरे से बाहर रख सकते हैं.

Facebook पेज पर तेजी से आएंगे लाइक और शेयर, जानिए कैसे?

ध्यान रखें जब भी आप पोर्टेबल AC खरीदने जाएं तो उसके फीचर्स में कूलिंग कैपेसिटी के बारे में जानकारी जरूर ले लीजिए. एक टन एसी 90 स्क्वायर फीट के कमरे को ठंडा रखता है. बता दें कि पोर्टेबल एसी बाकी विंडो और स्प्लिट एसी की तरह ही बिजली की खपत करता है. वहीं, इलेक्ट्रिसिटी का बिल बचाने के लिए आप इसकी स्टार रेटिंग को चेक कर लें.

error: Content is protected !!
Exit mobile version