monitor lizard fight video

Video: दो मॉनिटर लिजर्ड में होने लगा जानलेवा घमासान, मौज लेकर देख रहे इंसान

Viral Video: जब भी कहीं लड़ाई होती है तो लोग तुरंत वहां पर देखने के लिए पहुंच जाते हैं. अगर आपके घर के आसपास कहीं लड़ाई हो रही होती है तो लोग अपने घरों के गेट पर खड़े होकर या छज्जे पर खड़े होकर लड़ाई का मजा उठाते हैं लेकिन जब से सोशल मीडिया आया है तब से लोग बाहर जाने के बजाय अपने फोन पर भी इस लड़ाई का आनंद उठाते नजर आते हैं. इंसान तो इंसान, कई बार जीव जंतुओं में भी खुलकर लड़ाई देखने को मिलती है. उनकी यह तकरार अगर कमरे में कैद हो जाए तो जमकर वायरल भी हो जाती है.

इंसानों की लड़ाई के वीडियोज तो आपने देखे ही होंगे लेकिन आज आपको दो विशाल छिपकलियों, जो की मॉनिटर लिजर्ड कही जाती हैं, उनकी लड़ाई आपको दिखाएंगे. इन विशालकाय छिपकलियों के बीच जो तगड़ा घमासान होता है, उसका वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दिल जीत लेगी राजस्थानी महिला की यह फोटो, पता चलेंगे खूबूसूरती के असली मायने

मजेदार बात तो यह है कि इन दो जीव जंतुओं की लड़ाई के दर्शक इंसान हैं और वह जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि दो मॉनिटर लिजर्ड, सड़क किनारे एक-दूसरे को उठा-उठा कर पटक रही हैं. वीडियो देखने पर ऐसा लगेगा कि आप कोई WWE की फाइट देख रहे हैं. कभी एक छिपकली दूसरे को पटखनी देती है तो कभी दूसरी वाली उसको उठाकर पटक देती है.

मजेदार बात तो यह है कि दोनों एक-दूसरे से कम नहीं है और बराबर एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. दोनों की लड़ाई को देखकर ऐसा लगता है कि मानो दोनों ने जीत का दम भर रखा है. उनकी लड़ाई बेहद दिलचस्प है और एक सेकंड के लिए आपकी नजरें इधर से उधर नहीं होंगी. छिपकलियों की लड़ाई का यह वीडियो पॉपुलर चैनल के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है.

View this post on Instagram

A post shared by NDTV (@ndtv)

रस्म के नाम पर होने लगी दुल्हन की पिटाई, Video देख लोग बोले- कौन जाहिल हैं ये

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इस पर लोगों ने शुरू कर दिया. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- जंगल में रॉयल रंबल. एक और यूजर ने लिखा- इसको बोलते हैं असली कुश्ती. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आखिर इनका रेफरी कहां गया. मॉनिटर लिजर्ड की लड़ाई को देखते हुए लोगों ने जमकर मजा उठाया और खूब फनी इमोजी भी इस पर शेयर की है. यह वीडियो लोगों को खूब रोमांच महसूस करवा रहा है.

Scroll to Top