कलेजा चीर कर रख देगा इस बंदर मां का Video, रो पड़ रहे देखने वाले

Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों-लाखों वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से ज्यादातर वीडियो हंसी मजाक के होते हैं लेकिन आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी आंखों से झर-झर आंसू बहने लगेंगे. आपका दिल कचोट कर रह जाएगा. दर्द से भरा यह वीडियो शायद ही किसी पत्थर दिल को ना पिघला सके.

अब तक आपने बंदरों को हमेशा हंसते-खेलते और कूदते देखा होगा लेकिन आज आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसमें एक बंदर मां की बेबसी आपको रन पर मजबूर कर देगी. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स फीमेल बंदर के पास खड़ा हुआ है. फीमेल बंदर की गोद में एक छोटा सा बच्चा होता है, जो कि अपनी मां के आंचल से लिपटकर दूध पी रहा होता है. वहीं, बंदर मां की तबीयत खराब होने की वजह से या भूखे रहने की वजह से तबियत बिगड़ जाती है.

नम्रता मल्ला की होली देख चमकी बूढ़ों की आंखें, Videos ने तड़पाए दिल

आप देखेंगे कि पास खड़ा हुआ शख्स उस बंदर मां को बड़े ही प्यार से पुचकारते हुए हिम्मत देते हुए कहता है कि- मां आपका बच्चा ठीक हो जाएगा. आप चिंता मत करिए. यह दुनिया बहुत ही दुष्ट है. यह आपकी भावनाओं को कभी नहीं समझेगी. सेवा कर रहा शख्स आगे कहता है कि यहां जब उसका कोई बच्चा मरेगा, तभी उन्हें समझ आएगा. आपके बच्चे की किसी को कोई परवाह नहीं है. वह शख्स बार-बार उस बंदर मां को सहलाता है और उनसे कहता है कि उनका बीमार बच्चा ठीक हो जाएगा. उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

शख्स उनसे कहता है कि मुझे पता है कि आपको पीड़ा हो रही है. ना तो आपकी और ना ही आपके बच्चे की भावनाओं को कोई समझेगा. आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है. मैं आपके बच्चे को एकदम ठीक कर दूंगा. वायरल वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि बच्चे को चोट लगी है और बंदर मां भी बीमार है. बंदर मां को शायद इस बात का डर सता रहा है कि उसके इस दुनिया से चले जाने के बाद उसके बच्चे का ख्याल कौन रखेगा? उसकी आंखों में आंसू भरे हुए हैं और वह बेचारी बंदर मां पलक भी नहीं झपका रही है. बंदर मां के चेहरे के भाव देखकर आपका दिल भी पसीज जाएगा.

आगे शख्स उस बंदर मां से कहता है कि यह लोग क्रूर हैं. यहां पर किसी की भी संवेदनाएं नहीं चलती. अगर इंसान आपके दूध का इस्तेमाल कर पाता तो वह भले ही आपको अपने घरों में पाल सकता था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकता है. यहां तक कि अगर आजकल के बच्चे काम ना करते हों तो उनके खुद के मां-बाप भी उन्हें घर से बाहर निकाल देते हैं. आप तो फिर भी बेजुबान हैं.

महाकुंभ गर्ल मोनालिसा का नया Video वायरल, श्रीदेवी के गाने पर दिखाई अदाएं

वायरल हुए वीडियो में शख्स जिस तरीके से उसे बंदर मां से बात करता है. उनको उसके बच्चे के लिए हिम्मत देता है. वह देखकर किसी का दिल भी रो पड़ेगा. आखिर में वह जय श्री राम कहता है. वीडियो को मिलियंस में लोग देख चुके हैं और 5 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देखकर ज्यादातर लोगों की आंखों में आंसू हो गए और लोग उसे पर बिना कमेंट के नहीं रह पा रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version