Video: इन लड़कियों ने पहले ही कर दिया था डिंपल यादव की जीत का ऐलान, कहा था- दम होय तो रोक लेओ

Viral Video: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में दमदार जीत हासिल की है. रिकॉर्ड वोटों से जीती डिंपल यादव ने मैनपुरी की जनता को तहदिल से धन्यवाद किया है.

बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट की यह सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हो गई थी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस सीट से डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी के रघुराज शाक्य को डिंपल यादव ने 2.88 लाख वोटों के बड़े अंतर से बहुत ही दमदार पटखनी दी है. वहीं, डिंपल यादव की इस शानदार जीत ने यादव परिवार को एक कर दिया है. माना जा रहा है कि शिवपाल यादव ने आपसी रार खत्म करके प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को भी सपा में ही विलय करने का मन बनाया है.

यह भी पढ़ें- Video: वरमाला के समय स्टेज पर दुल्हन को आया हार्ट अटैक, डोली से पहले उठी अर्थी

डिंपल यादव की दमदार जीत के बाद चाचा शिवपाल यादव ने भी कह दिया है कि मैनपुरी की जनता ने अपने मिनी नेता जी यानी की अखिलेश यादव और उनकी पत्नी को भरपूर प्यार दिया है. पूरा परिवार इस जीत के लिए जनता का आभारी है. बता दें कि नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर पूरा देश नजरें गड़ाए बैठा था.

वहीं, अखिलेश यादव ने डिंपल यादव की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि नकारात्मक राजनीति जनता को पसंद नहीं. इसका जवाब सबको मिल गया है.

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर दो लड़कियों ने पहले ही डिंपल यादव की जीत को लेकर ऐलान किया था कि मैनपुरी में डिंपल यादव ही जीतेंगी. दो लड़कियों के इस वायरल वीडियो ने पहले ही तहलका मचा रखा था लेकिन डिंपल यादव की जीत के बाद वीडियो और ज्यादा वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- नई बहुरिया ने घूंघट में छत पर चोरी-चोरी लगाए ठुमके, वायरल हो गया वीडियो, मचा धमाल

वीडियो में लड़कियों ने बिल्कुल देसी अंदाज में कहा था कि अबकी तौ मैनपुरी में डिंपल भाभी को ही डंका बजेगौ, दम होय तौ रोक लियो नहीं तौ फिर अबकी दांई देख लियो… सपा समर्थक लड़कियों का यह वीडियो संदीप यादव नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version