Google Trends Today: सेब एक ऐसा फल है, जो की सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. डॉक्टर्स भी हर रोज एक सेब खाने की सलाह देते हैं. कहते हैं जो लोग हर रोज नियमित रूप से एक सेब का सेवन करते हैं, उनका शरीर कई तरह की बीमारियों से दूर रहता है. जब भी कोई मार्केट जाता है तो वह वहां पर ताजा सेबों को ढूंढ कर जरूर खरीदता है. मार्केट में लोग ज्यादातर लाल सेब पसंद करते हैं.
Health Tips: रोज करें चुकंदर का सेवन, शरीर को मिलेंगे ये तगड़े फायदे
दरअसल लाल सेब कश्मीरी सेब कहलाते हैं और यह सेहत को तगड़े फायदे पहुंचाते हैं लेकिन आज आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसमें लाल सेब की हकीकत देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. आपको यकीन नहीं होगा कि मार्केट से जिन लाल सेबों को आप बड़े ही चाव से खरीद के लाते हैं, उसमें इस कदर मिलावट होती है लेकिन आज का वीडियो देखने के बाद आपकी आंखें हमेशा के लिए खुल जाएंगी. वीडियो देखने के बाद आपका सेबों पर से भरोसा उठ जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भी क्या दिख जाएगा तो चलिए बताते हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकान पर रखे सफेद सेबों को लाल दिखाने के लिए उन्हें लाल रंग से रंग रहा है. शख्स का यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गया है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने साथ एक बर्तन में लाल रंग को घोलकर रखे हुए है. उसके हाथ में एक ब्रश है तो वहीं दूसरी ओर वह अपने पास रखे सभी सेबों को एक-एक करके रंगता जा रहा है. उसके पास जितने भी सेब हैं, वह सब फीके हैं और सफेद रंग के हैं लेकिन जैसे ही वह सेवा को लाल रंग से ब्रश से रंग रहा है, वह बिल्कुल फ्रेश और हेल्दी नजर आ रहे हैं. कोई भी इन्हें देखकर यह गच्चा खा जाएगा कि यह बेहतर क्वालिटी के से ही हैं लेकिन लोग यह नहीं जानते कि यह लाल रंग से रंगे गए हैं और सेहत के लिए हानिकारक भी हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म X के arvindchotia हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- तैयार हो रहे हैं एकदम लाल लाल एप्पल, रोज एक एप्पल खाओ, डॉक्टर के पास जाओ. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा इस पर फूट पड़ा है. लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह स्वीट प्वाइजन से कम नहीं है.
Height Increasing Tips: ये चीजें खिलाने से तेजी से बढ़ेगी बच्चों की हाइट, लोग पूछेंगे तरीका
अन्य यूज़र ने लिखा- यह रंग तो वैक्स कोटिंग है और धोने से भी यह नहीं छूटता है. सेबों को हमेशा छीलकर ही खाना चाहिए. अन्य यूज़र ने तो गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- एक तो महंगाई में हम पैसे देकर जहर खरीद रहे हैं लेकिन इस मिलावट से कैसे बचेंगे? सरकार को ऐसे लोगों पर कार्यवाही करनी चाहिए. वीडियो को मिलियंस में व्यूज मिल चुके हैं.