Viral Video: पैसों की जरूरत किसे नहीं होती है. हर कोई चाहता है कि उसके पास ढेर सारे पैसे हों. अक्सर अपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि उनके पास पैसों की कमी है. अगर आपको यह पता चले कि आप अपने घर में ही सिक्कों से नोट बना सकते हैं तो आप क्या कहेंगे? यह बात सुनने में अटपटी लग रही होगी लेकिन जब आप इसका वीडियो देखेंगे तो दंग रह जाएंगे.
इंटरनेट पर वायरल होने के लिए लोग स्टंट और कॉमेडी करते हैं लेकिन लाइक और व्यूज के चक्कर में कई बार लोग बिना सिर पर की कुछ हरकतों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल देते हैं हालांकि इन वीडियो का कोई मतलब नहीं होता है. फिर भी लोग इन्हें देखना पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें एक महिला ने कुकर में कुछ सिक्के डालकर उनसे नोट बनाने का कारनामा करके दिखाया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद कुछ लोगों के तो होश उड़ गए हैं तो कुछ लोग ऐसा न करने की सलाह दे रहे हैं. इस पर लोगों ने मिला-जुला रिएक्शन दिया है.
दुल्हन का हो रहा था इंतजार, हो गई गोरिल्ला की एंट्री, आगे जो हुआ, वह…..
वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर SinghKinngSP नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो आजकल खूब चर्चाएं बटोर रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला एक कुकर को गैस पर रखती है और फिर उसमें कुछ सिक्के डालती है. इसके बाद वह उसमें थोड़ा सा पानी डालते हैं और फिर नील के कुछ बूंदें डालकर ढक्कन लगा देती है. इसके बाद अब देखेंगे की गैस पर चढ़े हुए कुकर में दो-तीन सीटियां आती हैं. महिला अब उस कुकर को नीचे उतार लेती है हालांकि इसके बाद जो नजारा दिखाई देता है, वह देखने के बाद तो आपका सिर ही चकरा जाएगा.
आम को पसंद करने वाले न देखें यह Video, कहीं खाना ही न छोड़ दें
इस वीडियो में आप देखेंगे कि जब महिला कुकर खोलती है तो उसमें से ₹100 के नीले-नीले नोट निकलते दिखाई देते हैं. मानो वे सिक्के पकने के बाद नोट में बदल गए हैं. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा – कितनी तेजस्वी महिला है. यह अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- इस हिसाब से तो 10 लीटर वाला कुकर ही लेना था. अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- रील का चक्कर है बाबू भैया. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और तमाम लोग कमेंट कर रहे हैं. यह लोगों को खूब हंसा रहा है.