viral video 5

भाई-बहन का यह प्यार भरा Video देख याद आ जाएगा बचपन, नम हुई कई लोगों की आंखें

Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. बड़े-बुजुर्गों से लेकर बच्चों के भी वीडियोज और फोटोज खूब पसंद किए जाते हैं. बच्चों के कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आपके चेहरे पर हंसी आ जाती है और उन्हें भूलना भी मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाई-बहन का प्यार देखकर के आपको अपना बचपन याद आ जाएगा.

यह रील जिसने भी देखी, उसके चेहरे पर काफी प्यारी मुस्कान आ गई. वीडियो में एक भाई ने जिस तरह से अपनी छोटी बहन की केयर की है, वह देखकर हर किसी का दिल खुशी से झूम उठ रहा है. वीडियो देखने के बाद हर किसी के मुंह से बस एक ही बात निकल रही है कि दुनिया में भाई-बहन के रिश्ते से प्यारा रिश्ता शायद ही कोई और होता है. भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक माना जाता है.

अजय देवगन के गाने पर लड़की ने किया अजीबोगरीब डांस, स्टेप्स देख भड़क गए लोग

सभी जानते हैं कि भाई-बहन आपस में कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ते हैं लेकिन जब केयर की बात आती है तो वह कुछ नहीं सोचते हैं और बहुत ही दूसरे से प्यार भी करते हैं. इसी बात का सबूत है आज का वायरल वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों की तो आंखें भी नम हुई जा रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भाई अपनी बहन को स्कूल छोड़ने जा रहा होता है. इतने में रास्ते में उन्हें गंदा पानी भरा हुआ मिलता है. इसके बाद भाई जो कदम उठाता है, वह देखकर लोगों का दिल इमोशनल हुआ जा रहा है.

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि जब भाई अपनी बहन को स्कूल छोड़ने जाता है तो रास्ते में एक जगह पर पानी भरा होता है. भाई समझ जाता है कि उसकी बहन उस पानी से नहीं निकल पाएगी. अगर वह पैदल चली तो उसके पैर गंदे हो सकते हैं. पानी के किनारे पहुंचने पर वह अपनी छोटी बहन को अपने पीठ पर लाद लेता है और कुछ दूर चलकर आगे उतार देता है और फिर दोनों ही पैदल चलना शुरू कर देते हैं.

जापानी लड़की ने साड़ी पहनकर सड़क पर किया झन्नाटेदार डांस, Video ने मचाया धमाल

यह नजारा जिसने भी देखा, उनका इनकी क्यूटनेस पर अपना दिल हार बैठा. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो को temsutilaaier नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे करोड़ों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – दुनिया में सबसे प्यारा रिश्ता भाई बहन का है. अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – बहनों ने जब फरिश्ता मांगा होगा तो ईश्वर ने उसे भाई का हाथ थमाया होगा. फिलहाल इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top