crime news

पति के अफेयर से टूटी पत्नी, फांसी लगाई, शव के पास बैठा पति बार-बार मांगता रहा माफी!

Crime Desk: हरियाणा के गुरुग्राम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां 24 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब पति घर लौटा और उसने यह भयावह दृश्य देखा, तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत फंदे से शव को नीचे उतारा और लाश के पास बैठकर फूट-फूटकर रोने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पति बार-बार यही कहता रहा – माफ कर दो, गलती हो गई थी… वापस आ जाओ, अब दोबारा ऐसा नहीं करूंगा.

पति के अफेयर से टूटी पत्नी की हिम्मत
यह घटना गुरुग्राम के बादशाहपुर थाना क्षेत्र की है. मृतका की पहचान लवली सुल्ताना (24) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, लवली ने यह कदम पति के दूसरी महिला से अफेयर के चलते उठाया. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम जब पति रुबेल हुसैन घर से बाहर गया था, उसी दौरान लवली ने पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

रात में जब रुबेल घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था. उसने किसी तरह दरवाजा खोला तो देखा कि लवली छत के पंखे से लटकी हुई है. यह दृश्य देखकर वह टूट गया. उसने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को नीचे उतारा और माफी मांगते हुए उसके पास बैठ गया.

इस बीच मोहल्ले के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने मृतका के परिजनों को सूचना दी. परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पति रुबेल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया.

दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे
पुलिस जांच में पता चला है कि लवली सुल्ताना और रुबेल हुसैन दोनों पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के रहने वाले थे. करीब दो साल पहले उनकी शादी हुई थी. विवाह के बाद दोनों काम के सिलसिले में गुरुग्राम के फाजिलपुर गांव में किराए पर रहने लगे थे.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रुबेल का पिछले कुछ समय से एक शादीशुदा महिला से संबंध था, जिसके दो बच्चे भी हैं. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होते थे. सुसाइड से एक रात पहले भी दोनों में इसी मुद्दे को लेकर बहस हुई थी.

Weekly Horoscope: 2 नवंबर से 8 नवंबर तक कौन-सी राशि होगी मालामाल, किसे झेलनी होगी मुश्किलें? जानें सटीक भविष्यफल!

पुलिस जांच जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि मृतका के परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. प्राथमिक जांच में मामला घरेलू विवाद और मानसिक तनाव का प्रतीत होता है.

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने या सुसाइड जैसे विचार आ रहे हैं, तो तुरंत परिवार, दोस्तों या मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात करें. आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर निःशुल्क मदद पा सकते हैं- आसरा (मुंबई): 022-27546669,
सुमैत्री (दिल्ली): 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद): 040-66202000, लाइफलाइन (कोलकाता): 033-64643267, स्पंदन (मध्य प्रदेश): 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS: 14416 / 1-800-891-4416, जीवन आधार: 1800-233-1250.

Scroll to Top