Health News: अक्सर अपने फिल्मों में देखा होगा कि अगर किसी व्यक्ति को कोई सांप काट लेता है तो वहां मौजूद लोग तुरंत ही उस काटे हुए हिस्से के ऊपर मजबूत रस्सी या फिर कोई कपड़ा बांध देते हैं. वह उसके ब्लड फ्लो को रोकने की कोशिश करते हैं पर ऐसा करना सही है या फिर गलत, इसके बारे में आज आपको बता बताएंगे. जैसे बारिश का मौसम आता है, वैसे ही खेत खलिहान और जंगल से जुड़े हुए शहरी-ग्रामीण इलाकों में सांपों का निकलना और दिखाई देना बेहद आम बात हो जाती है.
बारिश के मौसम में तो लोग इनका शिकार भी बन जाते हैं. जब भी कभी सांप काटता है तो लोग वहां पर टाइट बांधने की सलाह देते हैं. ऐसे में मेडिकल टर्म के हिसाब से वहां पर क्या करना चाहिए, इसके बारे में आपको बताएंगे.
स्टील जैसी मजबूत हो जाएंगी आपकी हड्डियां, दूध में मिलाकर पिएं यह सफेद चीज
प्रभावित अंग में ऑक्सीजन का फ्लो नहीं हो पाता
अक्सर लोगों का सोचना होता है कि सांप काटने वाली जगह पर टाइट पट्टी बांधकर जहर को बॉडी में फैलने से रोका जा सकता है. खास करके ग्रामीण इलाकों में लोग ऐसा ही सोचते हैं. उनके मुताबिक अगर टाइट पट्टी को बांध दिया जाए तो जहर एक ही जगह रुक जाएगा लेकिन MSD मैनुअल 2025 और WHO की एक नई रिसर्च के मुताबिक, यह तरीका सही नहीं है बल्कि इससे खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है. उनके मुताबिक अगर टाइट पट्टी और टूर्निकेट बांधी जाए तो उससे ब्लड फ्लो पूरी तरह से रुक जाता है और इससे प्रभावित अंग में ऑक्सीजन का फ्लो नहीं हो पाता. इससे टिशूज को गंभीर नुकसान पहुंचता है. इतना ही नहीं, कई केसेस में तो अंग को भी काटना पड़ जाता है. साथ ही जब सांप की कटी हुई जगह पर बंधी हुई पट्टी हटाई जाती है तो कई बार जमा हुआ जहर बहुत ही तेजी से बॉडी में फैल जाता है. इससे पीड़ित की हालत और बिगड़ सकती है. 2025 में एक स्टडी में बताया गया कि टूर्निकेट का प्रयोग करने से करीब 30% पीड़ितों में अंग को पूरी तरह से डैमेज हो गए लेकिन जिन लोगों को सांप के काटने पर सही समय पर फर्स्ट एड और एंटी वेनम मिला, उन मरीजों में रिकवरी की दर 90% से ज्यादा पाई गई.
सांप के काटने पर क्या न करें
एक्सपर्ट्स की मानें तो सांप की कटी हुई जगह पर तुरंत टूर्निकेट या टाइट पट्टी नहीं बांधनी चाहिए वरना ब्लड फ्लो रुकने का चांस रहता है और अंगों को नुकसान पहुंच सकता है. इसके अलावा कभी भी मुंह से जहर को चूस कर बाहर निकालना भी सही तरीका नहीं है. इससे दूसरे व्यक्ति के मुंह में जहर जाने का खतरा बढ़ जाता है. सांप की कटी हुई जगह पर कभी भी चीर नहीं लगना चाहिए वरना ब्लीडिंग बढ़ जाती है और जहर निकालने के बजाय और ज्यादा फैल सकता है. अक्सर देखा जाता है कि जहां पर सांप काट देता है वहां पर कई लोग बर्फ या गर्म पानी से सिंकाई करते हैं लेकिन यह तरीका भी गलत है. बर्फ लगाने से टिशूज डैमेज होने के चांस होते हैं और अगर सिंकाई करते हैं तो इससे जहर तेजी से फैल सकता है.
माइग्रेन में चुटकियों में गायब हो जाएगा भयंकर सिर दर्द, 4 तरीके तुरंत देंगे आराम
सांप के काटने पर क्या करें
हो सके दिशा निर्देशों के अनुसार, अगर किसी को सांप काट ले तो सबसे पहले तो मरीज को शांत रहना चाहिए क्योंकि वह जितना ज्यादा घबराएगा, जितना ज्यादा हिलेगा-डुलेगा, उतनी तेजी से जहर फैलेगा हालांकि सूजन आने से पहले प्रभावित अंग से टाइट कपड़ों और गहनों को हटा दें. इससे ब्लड फ्लो सही रहेगा. काटे गई जगह पर साबुन और पानी लगाकर धीरे से साफ करें लेकिन वहां पर गलती से भी रगड़े नहीं. जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी मरीज को अस्पताल ले जाएं और वहां पर उसे एंटी वेनम लगवाएं. साथ ही अन्य इलाज मिलने से व्यक्ति की जान बच सकती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई बातों, जानकारियों और सुझाव पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.