Health Tips: अक्सर अपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से सेहत हो गई सकारात्मक फायदे मिलते हैं. इसके चलते शरीर कई तरह की बीमारी से दूर रहता है. उसे गैस-कब्ज जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है.
इसके साथ-साथ उसके शरीर से कई रोग भी दूर रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्रेगनेंसी में तांबे के बर्तन का पानी पीना चाहिए कि नहीं अगर आपको इस बारे में नहीं जानकारी है तो चलिए बताते हैं-
दूध के साथ खाएं गुड़ का केवल 1 टुकड़ा, सेहत को मिलेंगे ये दमदार फायदे
एक पॉपुलर अस्पताल की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर नीलम चौहान के मुताबिक, अगर आप प्रेगनेंसी के दिनों में तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीती हैं तो इससे आपके शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है. यह मां के साथ-साथ बच्चे के लिए भी लाभदायक मानी जाती है.
दरअसल तांबे में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों की भरमार होती है. ऐसे में जो लोग इससे बने बर्तनों में रखे हुए पानी का सेवन करते हैं, उससे उनके शरीर की सूजन तो कम होती है. साथ ही जोड़ों के दर्द को भी कम करने में काफी राहत मिलती है.
जो लोग तांबे के बर्तन में रखे हुए पानी का सेवन करते हैं, उससे उनके बच्चे का दिमाग तेज होता है. साथ ही पैरालिसिस से भी बचाव करने में सहायता मिलती है.
प्रेग्नेंट महिलाओं को तांबे के बारे में लिखा हुआ पानी पीना चाहिए. इससे बच्चों का तंत्रिका तंत्र तेजी से विकसित होता है और बच्चों को पोषण भी मिलता है.
हल्दी वाला दूध पीने वाले दें ध्यान, कहीं आपको तो नहीं हो रहे ये नुकसान
दरअसल, तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी संक्रमण मुक्त हो जाता है और इसके सेवन से बॉडी की इम्यूनिटी पावर बूस्ट होती है. इससे कोई बीमारियां दूर रहती हैं. इस पानी को पीने से बॉडी डिटॉक्स भी होती है.