Hibiscus Flowering Tips: गुड़हल का पौधा (Hibiscus Plant) हिन्दू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. मां दुर्गा, मां काली और मां लक्ष्मी की पूजा में इसका महत्व है. इसके बड़े और खूबसूरत फूल घर और बगीचे की शोभा भी बढ़ाते हैं लेकिन अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि गुड़हल के पौधे में फूल नहीं आते या बहुत कम आते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अब चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
गार्डनिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर पौधे को सही खाद और देखभाल मिले तो यह पौधा फूलों से लबालब भर सकता है. अच्छी बात यह है कि इसके लिए महंगी खाद खरीदने की ज़रूरत नहीं, बल्कि किचन वेस्ट से आप एक जादुई ऑर्गेनिक फर्टिलाइज़र बना सकते हैं.
गुड़हल में ज्यादा फूल लाने के लिए आपको घरेलू खाद चाहिए. इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच फ्रेश चायपत्ती, 8 से 10 सूखे केले के छिलके, 3 से 4 प्याज के छिलके चाहिए.
कैसे बनाएं पाउडर खाद?
सबसे पहले केले और प्याज के छिलकों को अच्छी तरह धूप में सुखा लें. जब ये पूरी तरह सूख जाएं तो इन्हें फ्रेश चायपत्ती के साथ मिक्सर में पीस लें. तैयार पाउडर को पौधे की जड़ों के पास मिट्टी में डालें. इसके बाद हल्का पानी डाल दें ताकि यह खाद मिट्टी में अच्छी तरह मिल जाए.
इस पाउडर का इस्तेमाल हर 15 दिन में एक बार करें.
लिक्विड फर्टिलाइज़र कैसे बनाएं?
चायपत्ती, केले और प्याज के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें. ठंडा होने के बाद इस पानी को छान लें. इसे आप मिट्टी में डाल सकते हैं या पौधे की पत्तियों पर स्प्रे कर सकते हैं.
कैसे असरदार है यह उपाय
चायपत्ती (Tea Powder): इसमें नाइट्रोजन भरपूर होता है जो पौधे की पत्तियों और ग्रोथ के लिए जरूरी है.
केले के छिलके (Banana Peel): इसमें पोटैशियम और फॉस्फोरस होता है जो फूल और फल आने के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्व हैं.
प्याज के छिलके (Onion Peel): इसमें कैल्शियम, पोटैशियम और आयरन होता है जो पौधे को हेल्दी और मजबूत बनाते हैं.
बारिश में लगाए जाने वाले 5 फूलों के पौधे, गमलों में आसानी से उगेंगे और 30 दिन में देंगे फूल
गुड़हल में ज्यादा फूल लाने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान
गुड़हल को हमेशा धूप वाली जगह पर रखें.
पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी न दें, वरना जड़ें सड़ सकती हैं.
हर 2-3 महीने में गमले की मिट्टी को हल्का ढीला करें ताकि पौधे को ऑक्सीजन मिल सके. समय-समय पर पौधे की छंटाई (Pruning) करते रहें.
अगर आप चाहते हैं कि आपके गुड़हल का पौधा फूलों से भर जाए, तो यह घरेलू खाद और लिक्विड फर्टिलाइज़र आपके लिए सबसे आसान और सस्ता उपाय है. इसमें इस्तेमाल होने वाली सारी चीजें किचन वेस्ट से मिल जाती हैं, जिससे पौधा नेचुरल तरीके से मजबूत और हेल्दी रहता है.