Meaning of Different Holi Colours: होली हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. भारत में लोग इसे बड़ी धूमधाम से अपने करीबियों को तरह-तरह के रंग लगाकर मनाते हैं और एक-दूसरे को होली के पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. कहते हैं कि जिंदगी में रंगों का खास महत्व होता है. अगर जिंदगी में रंग ना हों तो जिंदगी नीरस हो जाती है. रंगों के संग देखा जाए तो जिंदगी बड़ी खूबसूरत और खुशहाल नजर आती है.
प्रकृति भी अलग-अलग तरीके के रंगों से सजी है. जैसे कि अगर आप देखेंगे तो आसमान नीला दिखाई देता है, बादलों का रंग सफेद या काला दिखता है, पेड़ पौधे हरे रंग के होते हैं तो जमीन का रंग गेरुआ होता है. यह दुनिया अलग-अलग रंगों से सजी हुई है और यह हमें बताती है कि रंगों से जिंदगी में उमंग, प्यार और खूबसूरती उमड़ती है.
Holi 2024: होली पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, मालामाल होंगी ये 3 राशियां, कहीं आपकी तो नहीं
होली के दिन लोग एक-दूसरे को अलग-अलग तरीके के रंग लगाते हैं लेकिन आज आपको हम हर रंग का अलग महत्व समझाएंगे ताकि उसी हिसाब से आप यह जान पाएं कि आपको अपने दोस्त या किसी परिजन को कौन सा रंग लगाना अच्छा होगा-
लाल रंग का मतलब
लाल रंग किसे प्यारा नहीं होता है. इस प्यार का प्रतीक माना जाता है. लाल रंग का गुलाल जोश और ऊर्जा को जाहिर करता है. ज्यादातर लोग तो लाल रंग का इस्तेमाल करते हैं. यह बच्चों से लेकर युवाओं हर किसी को पसंद होता है. लाल रंग जज्बे और जोश को दर्शाता है और यह चेहरे की सुंदरता को भी बढ़ा देता है.
इतनी करें होलिका दहन की परिक्रमा, मिलेगा प्रमोशन, चौगुनी तरक्की करेगा व्यापार
हरे रंग का मतलब
हरा रंग हरे रंग को प्रकृति से जोड़ा जाता है. प्रकृति की सुंदरता को बढ़ाने में यह काफी अहम होता है. अपने से बड़ों को आप होली पर हरा हरा रंग लगा सकते हैं. यह सुकून सकारात्मक और शीतलता का प्रतीक माना जाता है. खास बात तो यह है कि आंखों में चुभता भी नहीं है. चेहरे पर खूब खिल कर दिखाई देता है.
नारंगी रंग का मतलब
होली के दिन नारंगी रंग का इस्तेमाल भी खूब किया जाता है. यह आप अपने करीबियों, परिजनों या दोस्तों को लगा सकते हैं. नारंगी रंग खुशहाली, मिलनसारिता और खुशियों का प्रतीक माना जाता है. इससे चेहरे का तो आकर्षण बढ़ता ही है, इसके साथ ही यह निर्मल मन के आईने को जाहिर करता है.
होली पर लड्डू गोपाल को समर्पित करें यह एक चीज, सभी कष्ट हो जाएंगे छूमंतर
पीले रंग का मतलब
ज्यादातर लोग होली पर पीला रंग या गुलाल खेलते हैं. यह देखने में तो बहुत ही सुंदर होता है. इसके साथ ही यह पूजा और सम्मान का भी प्रतीक होता है. लड़कियों के चेहरे पर तो पीला रंग खूब खिलता हैं. आप अपनी महिला, दोस्तों, बहनों घर की महिलाओं को पीले रंग का गुलाल लगा सकते हैं. इसका इस्तेमाल पूजा पाठ में भी किया जाता है. ध्यान रहे कि सबसे पहले सुबह के समय भगवान के चरणों में पीला रंग जरूर अर्पित करें. फिर ही होली मनाएं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.