holi ki kitni parikrama kar

इतनी करें होलिका दहन की परिक्रमा, मिलेगा प्रमोशन, चौगुनी तरक्की करेगा व्यापार

Holika Dahan Parikrama Remedies: हिंदू धर्म का सबसे प्रमुख त्योहार माना जाने वाला होली इस साल फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाएगा. सनातन धर्म में होली का विशेष महत्व है और इससे एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन पर लोग अपनी जिंदगी की तरक्की से जुड़े कई तरह के उपाय करते हैं. इससे उनकी तरक्की के रास्ते तो खुलते ही हैं, साथ जिंदगी में भी खुशहाली आती है.

होलिका दहन होली से एक दिन पहले किया जाता है. इस बार 24 मार्च की रात 11:14 से 12:20 तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रहने वाला है. बता दें कि होली वाले दिन ही भगवान विष्णु ने अपने प्रिय भक्त प्रहलाद की जान की रक्षा की थी. ऐसे में होलिका की अग्नि की परिक्रमा करना बेहद शुभ माना जाता है. होलिका की अग्नि की कितनी परिक्रमा करने से कौन सा फल प्राप्त होने वाला है, चलिए आपको बताते हैं-

Holi 2024: होलिका दहन की राख से जुड़े ये 4 महाउपाय, दरिद्रता होगी दूर

7 परिक्रमा
अगर किसी के काम नहीं बन रहे हैं, हर बार कोई ना कोई अड़चन आ रही है तो उन्हें होलिका की अग्नि की सात बार परिक्रमा करनी चाहिए. इससे उनके बिगड़े काम बनने लगेंगे.

11 परिक्रमा
अगर आप होलिका की अग्नि की 11 बार परिक्रमा करते हैं तो इससे आपको नौकरी और व्यापार में लाभ होगा. इसके साथ ही जिंदगी में आने वाली कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.

होली पर लड्डू गोपाल को समर्पित करें यह एक चीज, सभी कष्ट हो जाएंगे छूमंतर

9 परिक्रमा
अगर आप होलिका दहन की अग्नि की नौ बार परिक्रमा करते हैं तो इससे आपके परिवार में सुख समृद्धि के योग बनते हैं और सौभाग्य बढ़ता है.

25 परिक्रमा
घर में बढ़ रहे कलेश को खत्म करने और सकारात्मकता बनाए रखने के लिए आपको होलिका दहन की 25 बार परिक्रमा करनी चाहिए.

होली के दिन से बढ़ने लगेगी अमीरी, करने हैं केवल ये आसान उपाय

21 परिक्रमा
जिंदगी में तरक्की और सफलता के मार्ग को पाने के लिए होलिका दहन की अग्नि की 21 बार परिक्रमा करनी चाहिए. इससे सौभाग्य बढ़ता है और जिंदगी में खुशहाली के मार्ग खुलते हैं.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top