elvish yadav net worth

Elvish Yadav Net Worth: कितने अमीर हैं एल्विश यादव? गैराज में हैं करोड़ों की गाड़ियां, कुल संपत्ति उड़ा देगी होश

Elvish Yadav Net worth: हरियाणा का वह देसी छोरा जो कभी यूट्यूब पर वीडियो बनाकर कमाई करता था लेकिन आज उसकी लग्जरी लाइफ लोगों का ध्यान खींचती है. सोशल मीडिया स्टार बन चुके और बिग बॉस ओट सीजन 2 के विजेता एलविश यादव एक बार फिर से चर्चा में आ चुके हैं. दरअसल उन्होंने हाल ही में करण कुंद्रा के साथ लाफ्टर शेफ सीजन 2 का ताज अपने नाम किया. हंसी मजाक से भरे इस अनोखे शो में तमाम सिलेब्रिटीज ने खाना बनाने के कंपटीशन में हिस्सा लिया.

खैर एलविश यादव जिस तरह की शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं, जिस तरह की महंगी गाड़ियां घूमते हैं, इससे लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर उनकी कुल संपत्ति कितनी है और कमाई के सोर्सेस क्या हैं तो इसके बारे में आज आपको बताएंगे.

एल्विश यादव एक पॉपुलर यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता है. उन्होंने कम उम्र में ही काफी बड़ी शोहरत हासिल कर ली है. डिजिटल दुनिया में एल्विश के नाम का डंका बजता है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 तक एल्विश यादव की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ रुपये है. हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में 50-60 करोड़ की नेटवर्थ के दावों को खारिज किया था.

एल्विश यादव के पास बेहद लग्जरी कार कलेक्शन है, जो कि उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में अक्सर नजर आता रहता है. उनके पास Porsche 718 Boxster है, जिसकी कीमत लगभग 1.46 से 1.75 करोड़ रुपये होती है. इसके अलावा Mercedes-AMG G63 / G-Wagon (G580 EQ, Mercedes-AMG E53 Cabriolet, Toyota Fortuner Legender, Hyundai Verna, Audi A6 समेत Royal Enfield Classic 350 भी हैं, जो कि उनके गैराज की शोभा बढ़ाती हैं. तमाम सोर्सेज के मुताबिक, उनके पास 5 से 7 लग्जरी कारें और 1 बाइक हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनकी कुछ गाड़ियां किराए की हो सकती हैं. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में वह ही जानते होंगे.

इतनी है कॉमेडी के धुरंधर Ashish Chanchlani की नेटवर्थ, बनने जा रहे इंजीनियर पर….

करोड़ों के आशियाने में रहते हैं एल्विश
एल्विश यादव अपने आलीशान घरों के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनक गुड़गांव में 16-BHK मकान है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.
दुबई में डुप्लेक्स अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है. इस अपार्टमेंट से दुबई स्काईलाइन के शानदार नजारे भी दिखाई देते हैं.
इसमें विशाल किचन, डिजाइनर बाथरूम, और दुबई स्काईलाइन के शानदार नजारे वाले बालकनी हैं.

क्या हैं एल्विश यादव की कमाई के सोर्स
एल्विश यादव की कमाई के सोर्स कई हैं. इनमें यूट्यूब सबसे खास है. उनके चैनल (Elvish Yadav) पर 15.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स और Elvish Yadav Vlogs पर 8.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. यूट्यूब ऐड रेवेन्यू से प्रति माह 10-20 लाख रुपये की कमाई. प्रति वीडियो 5-7 लाख रुपये तक की कमाई होती है.

ब्रांड एंडोर्समेंट्स और स्पॉन्सरशिप
इंस्टाग्राम (17 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स) और यूट्यूब पर ब्रांड प्रमोशंस के लिए 5-10 लाख रुपये प्रति पोस्ट मिलते हैं. इनमें Amazon, Flipkart, और OnePlus ब्रांड्स शामिल हैं.

रियलिटी शो: वह रियलिटी शोज से भी कमाई करते हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 और लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में हिस्सा लेने की भी फीस मिली. लाफ्टर शेफ्स के लिए प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये तक की फीस ली. उनकी फैशन ब्रांड Systumm Clothing से अच्छी कमाई, जो युवाओं में लोकप्रिय है. इसके अलावा वह Elgrow नामक डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस, रियल एस्टेट निवेश, होटल्स, और VIP नंबर प्लेट्स, लाइव शोज, इवेंट्स, म्यूजिक वेंचर्स आदि से दमदार कमाई करते हैं.

Scroll to Top