IIT Roorkee Viral Video: आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. यहां एडमिशन लेना हर छात्र का सपना होता है और इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. आमतौर पर इस संस्थान से जुड़े वीडियो पढ़ाई और रिसर्च से जुड़े वायरल होते हैं लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. सोशल मीडिया पर IIT रुड़की की एक छात्रा का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
वायरल हुआ IIT रुड़की का डांस वीडियो
यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में आईआईटी की छात्रा लोकप्रिय गाने ‘जलेबी बाई’ पर डांस करती नजर आ रही है. छात्रा का हर स्टेप और मूवमेंट गाने की बीट्स से पूरी तरह मेल खाता है. देखने वालों का कहना है कि इस डांस के लिए छात्रा ने काफी प्रैक्टिस की होगी, तभी इतने आत्मविश्वास और परफेक्शन के साथ उसने परफॉर्म किया.
वीडियो यहां देखें: YouTube Viral Video
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में यूज़र्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने छात्रा के डांस की तारीफ की और लिखा कि “आईआईटी जैसे कठिन संस्थान में पढ़ाई के साथ-साथ इतना बेहतरीन डांस करना वाकई काबिले तारीफ है.” वहीं कुछ यूज़र्स ने डांस को लेकर उल्टे-सीधे कमेंट भी किए.
दिलचस्प बात यह रही कि कई लोग यह कहते नजर आए कि, “शिकायत करने वाले ज्यादातर लोग उस लड़की से कहीं कम काबिल होंगे, जो IIT में एडमिशन भी पा चुकी है और डांस में भी इतनी शानदार है.”
लड़की ने खरीदा महंगा Dyson ड्रायर, मां ने कर दी बेटी की गजब बेइज्जती
क्यों खास है यह वीडियो?
IIT जैसे गंभीर और पढ़ाई-केंद्रित माहौल में छात्रा का ऐसा आत्मविश्वास दिखाना सबको प्रभावित कर गया. वीडियो इस बात का सबूत है कि “काबिल लोग सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि कला और टैलेंट में भी आगे रहते हैं.”
यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और लगातार ट्रेंड कर रहा है.