girl bike stunt video

Viral Video: 20 हजार का चालान, फिर भी लड़की बोली- ‘हेटर्स जलते रहें, मैं स्टंट करती रहूंगी’

Viral Video: बाइक चलाना और स्टंट करना युवाओं के बीच एक आम ट्रेंड बन चुका है. पहले जहां इसे केवल लड़कों का शौक माना जाता था, वहीं अब लड़कियां भी इसमें पीछे नहीं हैं. कई लड़कियां सड़कों पर बाइक दौड़ाकर खतरनाक स्टंट कर रही हैं, जिससे न सिर्फ़ उनकी जान खतरे में पड़ती है बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी दांव पर लग जाती है. हर कोई जानता है कि सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट करना गैरकानूनी है और कई बार यह जानलेवा हादसों का कारण भी बनता है. बावजूद इसके, कुछ लोग इस खतरनाक शौक से बाज़ नहीं आते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्टंटबाज़ लड़की का वीडियो वायरल हुआ है, जिसपर लोग नाराज हो रहे हैं.

वायरल वीडियो में लड़की खुद स्टंट करती नजर आ रही है, साथ ही उसने अपने रवैये से सबको चौंका दिया. उसका कहना है कि स्टंटबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद किसी ने पुलिस में शिकायत कर दी. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का भारी-भरकम चालान लगा दिया लेकिन उसने साफ कह दिया कि चालान चाहे 20 हजार का हो या 40 हजार का, उसका जलवा और जुनून बरकरार रहेगा. उसने यहां तक कह दिया कि वह अपने ‘हेटर्स’ के लिए जल्द ही सरप्राइज़ लेकर आएगी.

नफरत करने वालों को दिया करारा जवाब
लड़की ने वीडियो में चालान की फोटो दिखाते हुए कहा कि चाहे जितना भी जुर्माना भरना पड़े, वह स्टंटबाज़ी छोड़ने वाली नहीं है. उसने कहा कि नफरत करने वाले नफरत करते रहें, मैं अपना काम करती रहूंगी. उसका यह बिंदास अंदाज़ सोशल मीडिया यूज़र्स को हैरान कर रहा है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो से मच गया बवाल
लड़की ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @_vaishu_yadav_24 पर शेयर किया है, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ यूज़र्स ने लड़की को सपोर्ट किया और लिखा कि बहन, ऐसे ही कॉन्फिडेंस बनाए रखो. वहीं, कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. कई यूज़र्स ने उसे सलाह दी कि सड़क पर स्टंट करना बेहद खतरनाक है और इसके चलते कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है.

View this post on Instagram

A post shared by RIDER GIRL👿👿 (@__vaishu_yadav__24)

सड़क सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल
यह वीडियो सिर्फ एक लड़की की स्टंटबाज़ी नहीं दिखाता बल्कि समाज में सड़क सुरक्षा की अनदेखी को भी उजागर करता है. बार-बार चेतावनी और चालान के बावजूद लोग सड़क पर ऐसे खतरनाक खेल खेलते हैं. यह न सिर्फ उनकी जान जोखिम में डालता है बल्कि आम राहगीरों के लिए भी बड़ा खतरा बनता है.

Viral Video: कैश गिनते समय रहें सावधान! गड्डी वाले नोटों में ऐसे लग रहा है करारा चूना

सोशल मीडिया पर छिड़ी इस बहस से साफ है कि स्टंटबाज़ी के शौक के चलते लोग कानून और सुरक्षा दोनों को ताक पर रख रहे हैं. सवाल यह है कि आखिर कब तक ऐसे खतरनाक वीडियो और लापरवाही सड़क सुरक्षा को मजाक बनाते रहेंगे?

Scroll to Top