Diwali 2025 Dhan Labh Ke Upay: दीपावली का त्योहार केवल रोशनी, मिठाइयों और उत्साह का पर्व नहीं है, बल्कि यह वह पावन दिन है जब मां महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करने का सबसे शुभ समय माना जाता है. इस वर्ष दीपावली 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय व्यक्ति के जीवन में धन, सुख, शांति और स्थायी समृद्धि लेकर आते हैं.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, दीपावली की शाम से लेकर मध्यरात्रि तक का समय अत्यंत शक्तिशाली होता है. इस दौरान वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा चरम पर होती है और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए यह मुहूर्त सबसे उत्तम माना जाता है. अगर इस अवधि में श्रद्धा और विश्वास के साथ कुछ सरल उपाय किए जाएँ, तो जीवन में भाग्य के द्वार खुल सकते हैं और दरिद्रता दूर हो सकती है.
आइए जानते हैं वो 5 प्रभावशाली दिवाली उपाय, जो आपके जीवन में समृद्धि, सौभाग्य और खुशियों का दीप जला सकते हैं-
सूर्यास्त के बाद तुलसी या पीपल के नीचे दीपक जलाएं
दीपावली की संध्या के समय, जब सूर्य अस्त हो जाए, तब अपने घर के आंगन में स्थित तुलसी के पौधे या पीपल के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाएं.
दीपक में चार बत्तियाँ रखें और मन ही मन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से घर में शांति और सौहार्द बना रहता है, नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की कृपा निरंतर प्राप्त होती है.
घर के मुख्य द्वार पर जलाएं पांच दीपक
शाम को पूजा से पहले घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर एक-एक दीपक, तुलसी चौरा पर एक दीपक, पानी की टंकी के पास एक दीपक, और दक्षिण दिशा में एक दीपक जलाएं. इसके अतिरिक्त, उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में भी दीपक अवश्य रखें. यह उपाय दरिद्रता का नाश करता है और घर में धन की स्थिरता बनाए रखता है. माना जाता है कि इन पांच दीपों की रोशनी से देवी लक्ष्मी का स्वागत होता है और घर में समृद्धि का वास होता है.
लक्ष्मी पूजन के बाद 11 पीली कौड़ियां रखें
दीपावली की पूजा पूरी होने के बाद 11 पीली कौड़ियों को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी, पर्स या धन स्थान में रखें. अगले दिन सुबह इनमें से एक कौड़ी को बहते पानी में प्रवाहित करें. इस उपाय से धन की वृद्धि होती है, आर्थिक स्थिरता बनी रहती है और सालभर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. कई व्यापारी इसे लक्ष्मीजी का स्थायी आह्वान मानते हैं.
शमी या आंवले का पत्ता रखें घर में
दीपावली की रात शमी या आंवले का एक पत्ता अपने घर के मंदिर, तिजोरी या पूजा स्थान के पास रखें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह उपाय राहु-केतु और शनि के दुष्प्रभावों को कम करता है. इससे घर में नकारात्मक शक्तियाँ दूर रहती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. शमी और आँवला दोनों ही ‘शुभता’ और ‘संरक्षण’ के प्रतीक माने गए हैं.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 7 अचूक उपाय: शुक्रवार से शुरू करें, धन वर्षा का बनेगा योग
पूजा में रखें काली हल्दी, चांदी का सिक्का और कमलगट्टा माला
महालक्ष्मी पूजन के समय अपनी थाली में काली हल्दी, चांदी का सिक्का और कमलगट्टा की माला अवश्य रखें. पूजा समाप्त होने के बाद इन्हें अपने पर्स या तिजोरी में रख लें. यह उपाय व्यापार में वृद्धि, आर्थिक उन्नति और निरंतर धन आगमन के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इन वस्तुओं में मां लक्ष्मी का स्थायी निवास बन जाता है.
दिवाली के दिन न करें ये काम
दिवाली के दिन कर्ज या उधार लेना-देना वर्जित माना गया है. इस दिन हम मां लक्ष्मी की आराधना धन और संपन्नता की कामना के लिए करते हैं. अगर इस दिन किसी को पैसे उधार दिए जाएँ या लिए जाएं, तो पूरे वर्ष आर्थिक कठिनाइयाँ झेलनी पड़ सकती हैं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.