Lifestyle News: कई बार आपने देखा होगा कि लोगों का शरीर एकदम साफ रहता है लेकिन जब बात उनके घुटनों की आती है तो वहां पर मैल की परत जमा हो जाती है. इसकी वजह से उनके घुटने काले और भद्दे दिखते हैं. जिनके घुटने काले या डार्क रंग के होते हैं, वह लड़कियां-लड़के शॉर्ट ड्रेस या हाफ लोअर पहनने से कतराने लगते हैं क्योंकि घुटनों का कालापन कई बार उनके मजाक की वजह बन जाता है. यह देखने बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है.
फ्रिज में रखे कटे फल खाने चाहिए कि नहीं?
एलोवेरा जेल और हल्दी
अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं और अपने काले घुटनों को साफ करना चाहते हैं तो आपको कुछ घरेलू तरीके अपनाने चाहिए. बता दें कि एलोवेरा जेल से स्किन की रंगत निखरती है. इसके लिए आपको एलोवेरा जेल में चुटकी भर हल्दी मिक्स करनी है. इन दोनों को आपस में मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और फिर काले घुटने के हिस्से पर इससे मसाज करें.
जब तक यह सूख न जाए तब तक इससे घुटने पर लगे रहने दें. जब ठीक तरह से सूख जाए तो आपको इसे साफ पानी से धुल लेना चाहिए. इसके बाद आप अपने आप ही इसका फर्क महसूस कर सकेंगे. हो सके तो आपको इस नुस्खे को हर रोज दिन में दो बार इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपने नियमित रूप से सही तरीके से अपने घुटनों की इससे मसाज करते हैं तो जल्दी आपके घुटनों का कालापन दूर हो सकता है.
ऐसी आदत वाले लोगों को कभी नहीं बनाना चाहिए बिजनेस पार्टनर, बहुत पछताएंगे
आलू भी है असरदार
अगर आप अपने काले घुटनों को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आलू की भी मदद ले सकते हैं. आलू में स्टार्च पाया जाता है, जो की स्किन को साफ करने में सहायता करता है. इसके लिए आपको एक आलू को लेकर के आधा काट लेना है और फिर उसे घुटनों पर रगड़ना है. आलू में से जो पानी निकलेगा, वह स्किन की रंगत को निखारने में सहायता करता है. कुछ देर बाद आपको अपने घुटनों को साफ पानी से धुल लेना चाहिए. अगर आप लगातार 15 दिन तक यह आलू का नुस्खा आजमाते हैं तो 15 दिन के अंदर आपके काले घुटने साफ हो सकते हैं.