gulabjal or fitkari ke fayde

चेहरे को चांद सा सुंदर बना देंगे फिटकरी और गुलाब जल! जान लें लगाने का सही तरीका

Alum and Rose Water Benefits for Skin: ज्यादातर लोग अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखना चाहते हैं लेकिन आजकल की भारतीय दौड़ती जिंदगी में उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वह प्रॉपर स्किन रूटिंग केयर को फॉलो कर सकें. ऐसे में ज्यादातर लोग गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज आपको बताएंगे कि अगर आप गुलाब जल में फिटकरी मिलाकर लगाते हैं तो इससे आपके स्किन पर क्या असर पड़ सकता है?

सभी जानते हैं कि स्किन के लिए गुलाब जल किसी वरदान से कम नहीं है. वहीं अगर आप इसमें फिटकरी मिलाकर लगाते हैं तो यह आपकी स्किन की कसावट को और ज्यादा बेहतर बनाता है. इसके साथ ही यह हाइपर पिगमेंटेशन से लड़ने में मदद करता है. चाहे आपकी पीठ पर दाने हों या फिर चेहरे पर किसी तरह के दाग धब्बे, फिटकरी और गुलाब जल का कॉन्बिनेशन आपको इन दोनों से ही छुटकारा दिला सकता है. अगर किसी की स्किन ड्राई है तो उसके लिए भी यह लाभदायक साबित हो सकता है.

खाली पेट पीते हैं अदरक का पानी, शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं ये समस्याएं

आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि फिटकरी और गुलाब जल को आपस में मिलाकर लगाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं तो चलिए आपको बताते हैं-

गुलाब जल में फिटकरी मिलाकर लगाने से स्किन का पीएच बैलेंस होता है. यह स्किन के छेद को करते हैं और सूजन को कम करते हैं. इससे स्किन का टेक्सचर अच्छा होता है.

इन दोनों में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट चेहरे की महीन झुर्रियों, दाग-धब्बों और रेखाओं को कम करने में सहायता करता है.

स्किन को हाइड्रेट रखने में यह बेहद मददगार माने जाते हैं. साथ ही यह ड्राई और चिड़चिड़ी स्किन को भी मॉइश्चराइजर करते हैं.

मुंहासे की समस्या से जूझ रहे लोगों को फिटकरी और गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए, उन्हें जल्द इसका फायदा मिल सकता है.

गुलाब जल और फिटकरी दोनों ही एंटीबैक्टीरियल हैं. ऐसे में या चेहरे के एक्ने और दाग धब्बों को कम करने में सहायता करते हैं.

अब आपके मन में सवाल उठा होगा कि इन दोनों का इस्तेमाल करें तो कैसे तो चलिए आपको बताते हैं-

इसका पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक चम्मच गुलाब जल लेना है और फिर उसमें एक चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाना है. जहां-जहां पर मुहांसों और सूजन की शिकायत रहती है, वहां-वहां पर आपको इस अप्लाई करना है. फिर 10 से 15 मिनट के बाद साफ करने से चेहरे को धुल लेना है.

स्किन टोनर की तरह करें प्रयोग
आप इसे स्किन टोनर की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको फिटकरी के पाउडर में गुलाब जल मिलाना है. इसे लगाने से आपकी स्किन का पीएच बैलेंस होता है और छिद्र भी भरते हैं. इसके लिए आपको एक कॉटन पैड को गुलाब जल में भिगोकर उसे चेहरे पर लगाना है और फिर इसे फेस मिस्ट की तरह प्रयोग करना है. आप इस स्प्रे बोतल में भरकर भी रख सकते हैं. अपनी स्किन को तरोताजा और हाइड्रेट रखने के लिए दिन में दो से तीन बार इसका छिड़काव कर सकते हैं.

महिलाएं इन लक्षणों से समझें शरीर में हो गई है ‘खून की कमी’, हो जाएं सतर्क

जरूर लें पैच टेस्ट
गुलाब जल और फिटकरी को लगाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना है. इस बात का खास ख्याल रखें कि फिटकरी हमेशा पानी में पूरी तरह से घुली हो क्योंकि अगर यह पूरी खुली नहीं होगी तो यह स्किन पर नकारात्मक असर डाल सकती है. साथ इन दोनों को कांबिनेशन लगाने से पहले एक छोटा सा पैच टेस्ट जरूर ले लें. इससे आपको यह पता चल जाएगा कि कहीं आपको इस मिक्सचर से कोई एलर्जी तो नहीं है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top