How to Reuse Old Bedsheets: जैसे ही घर में कोई नई बेडशीट आती है या फिर कोई पुरानी बेडशीट पर छोटा सा दाग लग जाता है या वह फट जाती है या फिर यूं कहें कि उसका कलर हल्का हो जाता है तो लोग तुरंत से बदल देते हैं लेकिन आज आपको हम पुरानी बेडशीट को इस्तेमाल करने के कुछ ऐसे शानदार तरीके बताएंगे कि आप पुरानी बेडशीट को एक बार फिर से इस्तेमाल में ले सकेंगे.
बेडशीट एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल हर घर में होता है. बेडशीट न केवल बेड पर पीछे गद्दे को धूल मिट्टी से बचाती है बल्कि उसकी शोभा बढ़ाने का भी काम करती है हालांकि जैसे यह पुरानी होती है, लोग तुरंत इससे किनारा करना शुरू कर देते हैं. कई बार घर की महिलाएं पुरानी बेडशीट को या तो फेंक देती है या फिर घर के किसी कोने में छुपा कर रख देती हैं तो कुछ लोग उसका पोंछा भी बना लेती हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों के इस बारे में जानकारी है की पुरानी बेडशीट बड़े काम की होती है. इसकी सहायता से कई चीजें बनाई जा सकती हैं, जो कि आप दोबारा अपने किचन और रसोई के कामों में इस्तेमाल कर सकती हैं.
इतना मजबूत होता है इंसान के सिर का एक बाल, जानें कितना उठा सकता वजन
पुरानी चादर से एप्रॉन
जब भी कोई महिला घर के किचन में काम करती है तो एप्रॉनकी जरूरत पड़ती है. एप्रॉनके बिना अगर आप काम करते हैं तो इससे आपके कपड़ों पर तेल मसाले के जिद्दी दाग लग जाते हैं. भले ही महिलाएं मार्केट से नया एप्रॉनखरीद लाती है लेकिन अगर आप इसे घर की पुरानी चादर से तैयार करें तो आपका पैसा बच सकता है. जी हां, इसके लिए आपको पुरानी चादर को लंबाई के मुताबिक काट लेना है. फिर धागे से चारों तरफ सिलाई कर देनी है और फिर चादर के ही कपड़े से चार लंबे फीते तैयार करने हैं. दो ऊपर की तरफ और दो कमरे वाले हिस्से पर लगाने हैं. ऐसा करने से आप पुरानी चादर से नया एप्रॉन बना सकते हैं.
पुरानी चादर से किचन टॉवल
ज्यादातर घरों में कॉटन की चादर का इस्तेमाल होता है. ऐसे में आप पुरानी चादर को किचन टॉवल के रूप में भी बना सकते हैं. ऐसा करने से आप जो किचन टॉवल पर पैसा खत्म करने वाले हैं, वह आपको बच जाएगा. इसके लिए आपको कॉटन की पुरानी यादों को किचन टॉवल के शेप में चौकोर काटना है. फिर उसके किनारों को सी देना है. एक पुरानी चादर से आप 5 से 6 किचन टॉवल तैयार कर सकती हैं.
पुरानी चादर से कुशन कवर
पुरानी चादर को दोबारा इस्तेमाल करने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है. इससे रंग-बिरंगे कुशन कवर तैयार किये जा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले पुरानी चादर को तकिया या फिर कुशन के आकार में काट लेना है और फिर तीन तरफ से सिलाई करते हुए चौथी तरफ चेन या बटन लगानी है. इन्हें आप डेकोरेट करने के लिए बाजार से क्लॉथ स्टीकर, स्टोन या लैस भी खरीद सकती हैं. ऐसा करने से आप अपने घर पर बहुत ही कम पैसे में प्यारे-प्यारे कुशन कवर तैयार कर लेंगी.
हर समय नींद में रहने वालों में होती है इन चीजों की कमी, हो जाएं सावधान
पुरानी चादर से ऐसे बनाएं डोरमैट
पुरानी चादर को इस्तेमाल करने का यह भी सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है. डोरमैट ज्यादातर घरों में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कई बार यह कम पड़ जाते हैं. ऐसे में आप घर के रंग बिरंगी चादर से तमाम तरीके के रंग बिरंगे डोर मेट तैयार कर सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको यूट्यूब की मदद लेनी पड़ सकती है.