bal kitne majboot hote hain

इतना मजबूत होता है इंसान के सिर का एक बाल, जानें कितना उठा सकता वजन

Human Hair Facts: बाल शरीर का वह हिस्सा हैं, जो कि इंसान के खूबसूरत और उसकी पर्सनालिटी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे, सुंदर, काले और घने हों, ऐसे में बालों की मजबूती के लिए वह तरह-तरह के उपाय भी करते हैं लेकिन बाल कितने मजबूत होते हैं, इसके बारे में आज आपको जानकारी देंगे.

हर समय नींद में रहने वालों में होती है इन चीजों की कमी, हो जाएं सावधान

एक्सपर्ट्स की मानें तो बालों को नेचुरल तरीके से सुंदर बनाए रखने के लिए समय-समय पर कटवाना बहुत जरूरी होता है. जो लोग अपने बालों को समय-समय पर ट्रिम करवाते हैं, उससे उनके बाल स्वस्थ बने रहते हैं और साथ ही कई अन्य दिक्कतें भी दूर रहती हैं.

वैसे तो जब लोगों के बाल झड़ते हैं तो लोग हर समय यही कहते नजर आते हैं कि उनके बाल बहुत कमजोर हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपके बालों की मजबूती कितनी है, आपके सिर का एक बाल कितना मजबूत है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बाल का कतरा छोटा होने के बावजूद भी लगभग 3.5 औंस बल का सामना कर सकता है. अगर सभी बालों को मिलाकर देखा जाए तो आपके सारे बाल लगभग 10 से 15 टन बल का सामना कर सकते हैं.

अब लोगों के मन में यह सवाल उठा होगा कि आखिर बाल इतने मजबूत कैसे हो सकते हैं तो चलिए बताते हैं. दरअसल, बालों की मजबूती की वजह उनमें मौजूद प्रोटीन केराटिन है. इसी के कारण प्रोटीन से नाखून और पंजों को भी मजबूती मिलती है. प्रोटीन केराटिन बालों की मजबूती का कारण है.

घर पर ऐसे बनाएं शुद्ध प्रोटीन पाउडर, होगी हजारों रुपयों की बचत

जानकारी के अनुसार, जब कोई बच्चा जन्म लेता है तो करीब 50 लाख हेयर फॉलिकल (जहां से बाल निकलते हैं, वह जगह) होते हैं और सिर में करीब 1 लाख फॉलिकल होती है हालांकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ इन फॉलिकल का उत्पादन बंद हो जाता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top