chuhon ko kaise bhagaen

लहसुन के एक टुकड़े से भाग जाएंगे घर के सारे चूहे, अपनाना है यह तरीका

How to Use Garlic to Keep Rats Away: अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने घर को बेहद सुंदर तरीके से सजा तो लेते हैं लेकिन अगर कहीं से चूहा जाए तो वह घर की सुंदरता को कुतर डालता है. यानी कि कहीं से भी छेद बना देता है. किसी भी सामान को खराब कर देता है और तो और कई बार लोग दवाई तो रखते हैं लेकिन इसके बावजूद भी चूहों की संख्या कम नहीं होती है.

कई बार तो जरूरी कागजात भी चूहे काट डालते हैं, जिससे इंसान को काफी नुकसान हो जाता है लेकिन आज आपको चूहों को भगाने का एक ऐसा आसान नुस्खा बताएंगे, जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो. सभी जानते हैं सभी के घर में लहसुन मौजूद होता है लेकिन लहसुन से चूहा भाग सकते हैं, यह जानकर आपको हैरानी हो जाएगी.

ऑफिस वर्कलोड से मिलने वाली टेंशन रहेगी कोसों दूर, इन आसान तरीकों से खुद को रखें कूल

जी हां, लहसुन खाने का स्वाद तो बढ़ता ही है, वहीं इसकी खुशबू आपके घर में घूमने वाले चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है. ऐसे में इनका इस्तेमाल करके आप चूहों को भगा सकते हैं. आप लहसुन की कलियों को मुख्य द्वार पर रख सकते हैं. इसकी स्मेल की वजह से चूहे एंट्री नहीं करेंगे और दूर भाग जाएंगे.

जहां कहीं भी आपको चूहे ज्यादा नजर आते हैं, वहां पर आपको लहसुन की कलियों को थोड़ा कूच कर रख देना है. जितनी ज्यादा इसकी खुशबू फैलेगी, उतने ही ज्यादा चूहे दूर भागेंगे.

इससे भी अगर आपके घर में चूहों का आगमन बना रहता है तो आपको लहसुन को काटकर पानी में मिला लेना है और फिर इसे किसी स्प्रे वाली बोतल में भरकर रख ले. जहां कहीं भी चूहे ज्यादा आते हो वहां पर डाल दें. इसकी स्मेल से चूहे तुरंत भाग जाएंगे.

गठिया के दर्द से रहते हैं परेशान, इन 5 चीजों से जल्द मिलेगा आराम

जिन जिन जगहों पर चूहे दिखने की आशंका ज्यादा होती है, वहां पर लहसुन की कलियों को काटकर रख दें. इसकी अजीब सी महक चूहों को दूर भगाएगी.

error: Content is protected !!
Scroll to Top