Benefits of Keeping Bay Leaf in Grain: अक्सर आपने देखा होगा कि घर में जो भी अनाज रखा जाता है. फिर वह चाहे चावल हों, गेहूं हों, दाल हो, चना हों या फिर कोई और चीज, उनमें कीड़े लग जाते हैं या फिर घुन लग जाता .है इसके चलते उनको या तो बहुत ज्यादा मेहनत करके साफ करना पड़ता है या फिर कई बार खराब हो जाने की वजह से हटाना ही पड़ता है लेकिन आटा-दाल-चावल से लेकर के बाकी किसी चीज में अगर कीड़े हो जाएं तो उन्हें दूर करने के लिए आज आपको एक ऐसा आसान उपाय बताएंगे कि उनमें से यह कीड़े मकोड़े अपने आप भाग जाएंगे.
बहुत ही कम लोगों के इस बारे में जानकारी है कि अगर आप आटा-दाल-चावल आदि में कीड़े हो जाएं तो आप उनमें एक तेज पत्ता रख दें तो आप उन्हें कीड़ों से बचा सकते हैं. कई बार देखा जाता है कि अगर अनाज के डिब्बे में हल्की सी भी नमी हो जाए तो उन्हें कीड़े और घुन रहना शुरू कर देते हैं.
हैंडसम दिखने के लिए पुरुष आजमाएं ये टिप्स, लड़कियां हो जाएंगी फैन
एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें
ध्यान रखें कि हमेशा आट- दाल-चावल आदि को स्टोर करने से पहले डिब्बे को ठीक तरह से सुखा जरूर लेना चाहिए. अगर आप थोक में कोई सामान खरीद कर लाते हैं. जैसे की आटा-दाल-चावल तो इन्हें कीड़ों से बचने के लिए हमेशा एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करना चाहिए. इससे डिब्बों में नमी नहीं होती है.
कीड़ों को बर्दाश्त नहीं होती तेज पत्ते की महक
बहुत ही कम लोगों को पता है कि तेज पत्ते की महक बहुत ज्यादा तेज होती है और वह कीड़ों को तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती है. जैसे ही आप अपने अनाज में तेज पत्ता रखते हैं, वैसे कीड़े दूर भागना शुरू कर देते हैं. हां, ध्यान रखें कि तेज पत्ते का प्रयोग करना तभी बेस्ट रहता है, जब आप लंबे समय का राशन एक ही बार में स्टोर करके रखते हैं.
कैसे भगाएं कीड़े
अब आप सोच रहे होंगे कि अनाज-आटा-दाल-चावल में कीड़े कैसे भगाएं तो बता दें कि तेज पत्ते को लौंग के साथ एक कपड़े में बांध दें और फिर उसे आटे के डिब्बे में रख दें. ऐसा करने से आता आपका अनाज घुन और कीड़ों से बच जाएगा. इस उपाय को चावल और दाल में भी रखा जा सकता है, जिससे कि उसके कीड़े भाग जाएंगे. साथ ही चावल और दाल के डिब्बे में भी आप एक से दो तेज पत्ते रख सकते हैं.
बार-बार होठों पर जीभ फेरने वालों के लिए बुरी खबर, हो जाएं सतर्क
घर के भी कीड़े भगाएं
कई बार देखा जाता है कि राशन खरीद के लाने के बाद लोग उसे पॉलिथीन में ही रख देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना है. इसमें हवा चली जाती है और नमी पैदा हो जाती है और इसके कारण इसमें कीड़े पर पनपना शुरू हो जाते हैं. तेज पत्ते का प्रयोग घर के कीड़े भगाने के लिए भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको तेज पत्तों को प्याज के छिलके के साथ जलकर गेट पर रखना है.