mahakumbh viral girl monali

हीरोइन बनते ही बदल गया माला बेचने वाली महाकुंभ गर्ल मोनालिसा का लुक, तस्वीरें उड़ा देंगी नींद

Mahakumbh Monalisa Photos: महाकुंभ का मेला हमेशा से आस्था और चमत्कार का केंद्र रहा है लेकिन इस बार यहां से उभरी एक लड़की ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया. बात हो रही है मोनालिसा की, जिन्हें लोग अब महाकुंभ वायरल गर्ल के नाम से जानते हैं. साधारण सी माला बेचने वाली इस लड़की ने अपनी खूबसूरत आंखों और मासूम मुस्कान से ऐसा जादू चलाया कि वह सोशल मीडिया की स्टार बन गईं.

मोनालिसा के वीडियो महाकुंभ से लगातार वायरल होते रहे और धीरे-धीरे वह चर्चा का केंद्र बन गईं. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा खुद उनके घर पहुंचे और अपनी अगली फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया.

mahakumbh viral monalisa 1

अब मोनालिसा जल्द ही फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव के भाई अमित राव भी नजर आएंगे. मोनालिसा ने इस फिल्म के लिए एक्टिंग वर्कशॉप्स भी जॉइन कर ली हैं, ताकि वह स्क्रीन पर दमदार अंदाज में दिख सकें.

mahakumbh viral monalisa 2

फिल्म से पहले उनका सादगी नाम का म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था, जिसे ऑडियंस ने बेहद पसंद किया. इस वीडियो में उनके साथ उत्कर्ष सिंह भी नज़र आए थे और यह सोशल मीडिया पर छा गया था.

mahakumbh viral monalisa 3

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में 2 महिलाओं के बीच महाभारत, बाल नोंचकर की घमासान लड़ाई

सिर्फ 16 साल की उम्र में मोनालिसा ने यह बड़ा मुकाम हासिल किया है. वह खुद मानती हैं कि यह सब महादेव और गंगा मैया की कृपा से संभव हुआ है.

mahakumbh viral monalisa 4

इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वह आए दिन अपने ग्लैमरस और ट्रांसफॉर्मेशन वाली तस्वीरें शेयर करती हैं. उनकी मासूमियत और कजरारी आंखें ही उन्हें बाकी से अलग बनाती हैं और यही उनकी असली पहचान भी है.

mahakumbh viral monalisa 5

मोनालिसा का सफर इस बात का सबूत है कि किस्मत कब और कैसे किसी की जिंदगी बदल सकती है. महाकुंभ के मेले से वायरल हुई यह साधारण लड़की आज बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है.

Scroll to Top