viral video rikshaw

ऑटो में बेड और AC देखकर लोगों के उड़े होश, महाराष्ट्र का यह वीडियो हुआ वायरल!

Maharashtra Viral Auto Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो लोगों को हैरान कर देता है. कोई अपने हुनर से चर्चा में आता है, तो कोई अपनी अनोखी क्रिएटिविटी से सबका ध्यान खींच लेता है. ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो इन दिनों महाराष्ट्र से तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो रिक्शा को पूरी तरह से लग्जरी कार में बदल दिया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि ये कोई साधारण ऑटो नहीं, बल्कि एक मिनी मर्सिडीज है.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘uff_sam’ नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में एक साधारण ऑटो दिखाई देता है, लेकिन जैसे ही कैमरा अंदर जाता है, दृश्य पूरी तरह बदल जाता है. इस ऑटो में लग्जरी कार जैसी सुविधाएं मौजूद हैं- पावर विंडो, एसी, कन्वर्टिबल सीटें और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम तक. अंदर की सजावट इतनी शानदार है कि बैठते ही किसी को यह एहसास होगा कि वह किसी महंगी कार में सफर कर रहा है.

ऑटो में लेटकर आराम भी कर सकते
ऑटो का इंटीरियर बेहद आरामदायक बनाया गया है. इसमें लगाई गई कन्वर्टिबल सीटों को लंबी यात्रा के दौरान बेड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी सफर के दौरान अगर थकान महसूस हो, तो आप इस ऑटो में लेटकर आराम भी कर सकते हैं. इसके अलावा ऑटो में म्यूजिक सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं. इस क्रिएटिविटी को देखकर हर कोई हैरान है कि एक साधारण ऑटो को इतने खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया जा सकता है.

लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन गया
वीडियो में बताया गया है कि यह अनोखा ऑटो महाराष्ट्र के अमरावती जिले के बडनेरा इलाके का है. एक दूसरे वीडियो में वीडियो बनाने वाला शख्स खुद ऑटो के मालिक से मिलवाता है. मालिक बताते हैं कि उन्होंने यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए इस तरह का बदलाव किया. यह ऑटो न सिर्फ उनकी रोज़ी-रोटी का साधन है, बल्कि अब लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन गया है.

View this post on Instagram

A post shared by Sameer Sheikh (@uff_sam)

लोगों ने जमकर की तारीफ
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने ड्राइवर की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ की, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा – “क्या ये ऑटो वाला OYO रूम बनाने की तैयारी में है? वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि यह देसी जुगाड़ और इनोवेशन का बेहतरीन उदाहरण है.

सपना चौधरी के गाने पर देवर-भाभी का मस्ती भरा डांस वायरल, इंटरनेट पर छाया वीडियो!

वीडियो मचा रहा तहलका
यह वीडियो यह साबित करता है कि अगर जुनून और कल्पना हो, तो कोई भी काम असंभव नहीं. महाराष्ट्र के इस ऑटो ड्राइवर ने यह दिखा दिया है कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उसे पहचानने की ज़रूरत है. बाहर से यह ऑटो भले ही साधारण लगे, लेकिन अंदर से यह किसी लग्जरी कार से कम नहीं और यही वजह है कि इंटरनेट पर यह वीडियो तहलका मचा रहा है.

Scroll to Top