Viral News: ज्यादातर समझदार लोग अपनी जिंदगी के कठिन समय के लिए इंश्योरेंस लेते हैं लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि इंश्योरेंस के पैसे हासिल करने के लिए कोई अपने पैर ही कटवा दे. अगर नहीं तो आज की खबर आपकी होश उड़ा देगी. दरअसल ब्रिटेन के एक इंसान ने इंश्योरेंस के पैसे पाने के लिए सारी सीमाएं लांध दी. शख्स पेशे से खुद सर्जन रह चुका है और उसने अपने ही पैरों को खुद काट लिया. बताया जा रहा है कि ऐसा उसने 5 करोड़ रुपये पाने के लिए किया.
वैसे तो इंश्योरेंस पाने के लिए लोगों को अपने तरह-तरह की तरकीबें अपनाते हुए देखा होगा लेकिन इंश्योरेंस का पैसा क्लेम करने के लिए कोई अपने ही पैर काट डाले, ऐसा मामला शायद ही आपने कभी सुना हो. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने लगभग 5 करोड़ रुपये पाने के लिए अपनी ही दोनों टांगें काट डाली. इतना ही नहीं, उसने तो दूसरों को भी शरीर के अंगों को काटना सिखाया था.
कंपनी को बताया यह बहाना
द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन निवासी 49 साल का एक शख्स जो की वैस्कुलर सर्जन रह चुका है, वह ब्रिटेन के फेमस रॉयल कार्नवाल हॉस्पिटल में काम करता था. कई सर्जरी भी की थी लेकिन कुछ ही समय पहले करीब 5.5 करोड़ रुपये के बीमा का क्लेम करने के लिए उसने अपने दोनों पैर काट डाले. इसके लिए उसने बीमा कंपनी को बहाना बताया कि उसने एक बीमारी की वजह से अपने पैरों को खो दिया. इतना ही नहीं, अपने पैर काटने के साथ-साथ उसने कथित तौर पर मारिए गुस्ताव आसान नाम के एक व्यक्ति को वीडियो दिखाकर शरीर से अंग निकालना भी सिखाए.
स्टंट लवर्स की सांसें रोकने वाला Video, इंटरनेट पर मचा रहा बवाल
पहले से ज्यादा एक्टिव हुआ शख्स
इस डॉक्टर को 2023 में अरेस्ट किया गया था लगभग ढाई साल की जांच के बाद अब एक बार उसे फिर पर गंभीर कानूनी आरोप लगे. जैसे उस पर आरोप सिद्ध हुआ, अस्पताल से बर्खास्त कर दिया है. बीबीसी में दिए गए इंटरव्यू में इस शख्स ने बताया कि जब से उसने अपने पैर काटे, वह पहले से और ज्यादा एक्टिव हो गया है. इतना ही नहीं, उसने कोर्ट में बेल की अपील भी की थी, जिसे ठुकरा दिया गया. इंश्योरेंस के पैसों के लिए अपने ही पैर काट डालने का यह मामला बहुत ही लोगों को हैरान कर रहा है.