Mercury Sun Guru Rahu and Raj Yoga helpful to get success in politics

राजनीति में खूब नेतागिरी करते हैं इन ग्रहों वाले लोग, नहीं छूने पड़ते दूसरों के पैर

जीवन में खुशियों की सौगात तभी मिलती है जब कुंडली के ग्रह अनुकूल होते हैं. अगर कुंडली में मौजूद ग्रहों की दशा और दिशा बेहतर हो तो यकीनन इसका सकारात्मक प्रभाव हमारी और आपकी दिनचर्या पर पड़ता है.

कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में तभी सफल होगा जब कुंडली में उपस्थित ग्रह योग उसका पूर्ण समर्थन करेंगे. वहीं राजनीति में पूर्णतया सफल केवल वही जातक हो सकता है, जिसकी कुंडली में कुछ विशिष्ट धन योग, राजयोग और कुछ अति विशिष्ट ग्रह योग उपस्थित हों. तो आइए जानते हैं कौन से ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव आवश्यक होता है …

बुध
ग्रह बुद्धि, सोच-समझ और बोलने की शक्ति का कारक है. बुद्धि, सोच-समझकर बोलने की कला बुध ही देता है. ग्रहों और भावों का अनुकूल और मजबूत होना जातक को एक सफल राजनेता बनाता है. राजनीति एक बड़ा और उच्च अधिकारों और जनता के सहयोग का क्षेत्र होता है.

और भी पढे़ं- जल्द बजेगी घर में आपकी शादी की शहनाई, करें ये आसान उपाय

गुरु
गुरु उच्च होकर दशम से संबंध करें तो व्यक्ति बुद्धि के बल पर स्थान बनाता है. ये व्यक्ति जन साधारण के मन में अपना स्थान बनाते हैं. चालाकी की नहीं वरन तर्कशील, सत्य राजनीति करते हैं.

सूर्य
सूर्य राजा, सफलता, सरकार का कारक होने से राजनीति में सफलता दिलाता है. सूर्य मंगल बल और साहस का कारक है. जातक को हिम्मत देने का काम करता है. शनि की अनुकूल स्थिति जातक को जनता से सहयोग दिलाती है. शनि के अनुकूल होने से राजनीति में जातक लोकप्रियता प्राप्त करता है.

राहु
राहु को राजनीति का ग्रह माना जाता है. राहु का दशम भाव से संबंध हो या स्वयं दशम में हो तो व्यक्ति धूर्त राजनीति करता है. अनेक तिकड़मों और विवादों में फंसकर भी अपना वर्चस्व कायम रखता है. राहु यदि उच्च का होकर लग्न से संबंध रखता हो तब भी व्यक्ति चालाक होता है.

और भी पढे़ं- कार्तिक पूर्णिमा के दिन पड़ेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानिए क्या करें, क्या नहीं

गजकेसरी योग
जन्म कुण्डली के दशम घर को राजनीति का घर कहते हैं. सत्ता में भाग लेने के लिए दषमेष और दशम भाव का मजबूत स्थिति में होना जरूरी है. दशम भाव में उच्च, स्वराशिस्थ ग्रह के बैठने से राजनीति के क्षेत्र में बल मिलता है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

error: Content is protected !!
Scroll to Top