chandra grahan 2022

कार्तिक पूर्णिमा के दिन पड़ेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानिए क्या करें, क्या नहीं

ज्योतिष विज्ञान में चंद्र ग्रहण को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के बाद अब साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण दिवाली के अगले दिन लगा था, जबकि इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर मंगलवार के दिन लगेगा.

इस दिन कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि भी है. इस ग्रहण का अलग-अलग राशियों के जातकों पर भी अलग अगल असर रहेगा. तो आइए जानते है कौन से जातक रहें सावधान, साथ ही जानेंगे इस दिन क्या क्या नहीं करें-

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण
8 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से शाम के 7 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल सुबह 8 बजकर 10 मिनट से शुरू होगा और मोक्ष छह बजकर 20 मिनट पर होगा.
भारत सहित विदेशों में भी यह दिखेगा. इस ग्रहण का अलग अलग राशियों के जातकों पर भी असर रहेगा. मेष राशि के जातकों को सावधानी बरतनी होगी. चंद्र ग्रहण मेष राशि तथा भरणी नक्षत्र पर होगा

चंद्र ग्रहण पर नहीं करें ये कार्य
चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन बनाना और खाना दोनों ही वर्जित है. पूजा भी नहीं करनी चाहिए और मंदिर के कपाट बंद कर दें. ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए. गर्भवती महिलाएं ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलें तो अच्छा है. गर्भवती महिलाएं इस दौरान चाकू या कैंची का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

इस तरह से लगता है चंद्रग्रहण
ग्रहण एक खगोलीय घटना मानी जाती है. चंद्र ग्रहण पूर्ण तौर से तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चांद एक सीध में आ जाते हैं. जब पृथ्वी, सूर्य और चांद के बीच आ जाती है तब चंद्र ग्रहण बनता है. चंद्र ग्रहण के वक्त सूर्य की रोशनी चांद तक नहीं पहुंच पाती चांद अंधकार में चला जाता है.

तुलसी पौधे के पास कभी न रखें ये चीजें, घर से बाहर जाने लगेगा मेहनत से कमाया सारा पैसा

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

लफ्ज़ों से तुम कुछ कह ना पाओ, आओ मेरे हमसफर आओ

3 thoughts on “कार्तिक पूर्णिमा के दिन पड़ेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानिए क्या करें, क्या नहीं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top