ये हैं दिल्ली के सबसे सस्ते फर्नीचर मार्केट, आधे रेट में घर को दें शानदार लुक

Cheapest Delhi-NCR Furniture Market: खूबसूरत घर हर इंसान का सपना होता है. इंसान की जिंदगी में घर एक ऐसी चीज होती है, जिसे सजाने-संवारने से लेकर उसकी केयर करने में इंसान अपनी पूरी जिंदगी लगा देता है. ऐसे में घर की सजावट में फर्नीचर भी बहुत अहम भूमिका निभाता है. हर कोई चाहता है कि उसके घर में मौजूद फर्नीचर का सामान इतना ज्यादा क्लासी हो कि लोग बस देखते रह जाएं लेकिन कई बार ठीक बजट न होने की वजह से इंसान अपने घर के पुराने फर्नीचर को बदल नहीं पाता है.

अगर किसी के घर में कोई फंक्शन है या शादी ब्याह में दहेज का सामान देना है तो भी आजकल लोग बेहतर फर्नीचर ढूंढते हैं लेकिन अधिक महंगे होने की वजह से वह खरीद नहीं पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे फर्नीचर मार्केट्स के बारे में बताएंगे, जहां पर आपको न केवल सस्ता फर्नीचर मिलेगा बल्कि उनकी क्वालिटी भी बेहतर रहेगी और ट्रेंड के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठेंगे. घर को सजाने के लिए सबसे ज्यादा फर्नीचर मायने रखता है, ऐसे में फर्नीचर न केवल लोगों की लाइफस्टाइल के बारे में बताता है बल्कि एक अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर घर को अट्रैक्टिव लुक भी देता है. दिल्ली के इन फर्नीचर मार्केट्स में आपको कम दाम पर बजट में बेहतरीन फर्नीचर के सामान मिल जाएंगे.

दिल्ली में कीर्ति नगर का फर्नीचर मार्केट
दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित फर्नीचर मार्केट न केवल दिल्ली एनसीआर का बल्कि पूरे एशिया का सबसे बड़ा और सस्ता फर्नीचर मार्केट एक माना जाता है. यहां पर 500 से अधिक रिटेलर थोक विक्रेताओं के साथ मार्केट में आपकी जरूरत का हर सामान लेकर उपलब्ध रहते हैं. कीर्ति नगर के फर्नीचर मार्केट से आप बुकशेल्फ, वार्डरोब, कटलरी से लेकर के काउच और डाइनिंग टेबल की भी शॉपिंग कर सकते हैं. अगर आप नया घर खरीदना चाहते हैं या फिर नया ऑफिस खुलवाने की सोच रहे हैं तो आपको इस मार्केट का विजिट एक बार जरूर करना चाहिए. यहां पर आपको कम कीमत वाले फर्नीचर से लेकर के लाखों तक का फर्नीचर आराम से मिल जाएगा. कीमत की अगर बात करें तो यहां पर 4000 से लेकर के 2 लाख तक का फर्नीचर उपलब्ध हैं. यहां पर पहुंचने के लिए कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचना है और फिर वहां से आप ई-रिक्शा या ऑटो ले सकते हैं. दिल्ली की कीर्ति नगर मार्केट सोमवार को बंद रहती है. इसके अलावा आप सप्ताह के 6 दिन सुबह 10:30 बजे से लेकर के रात 8:00 बजे तक जी भरकर फर्नीचर का सामान खरीद सकते हैं.

दिल्ली में यहां सबसे सस्ते मिलते हैं ड्राई फ्रूट्स, झोला भरकर ले जाते हैं लोग

दिल्ली की पंचकुइयां फर्नीचर मार्केट
घर को क्लासी टच देने के लिए दिल्ली की पंचकुइयां फर्नीचर मार्केट से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है. यह होलसेल की मार्केट है. यहां पर घर में सजाने के लिए कॉर्नर टेबल, चेयर, टेबल चेयर, सोफा सेट, बेड, ड्रेसिंग टेबल सब कुछ आराम से मिल जाएगा. यहां पर फर्नीचर की 1000 से ज्यादा दुकानें हैं. खास बात तो यह है कि दिल्ली की पंचकुइयां मार्केट फर्नीचर मैन्युफैक्चरर ज्यादा होता है. इसके चलते यहां पर आप अपने बजट के हिसाब से पसंदीदा फर्नीचर भी डिजाइन करवा सकते हैं. इसलिए यहां पर फर्नीचर का सारा सामान शोरूम की तुलना में करीब आधे दाम में मिल जाता है. दिल्ली की पंचकुइयां मार्केट में जाने के लिए आपको मेट्रो का रास्ता सबसे ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि यहां पर पार्किंग मिलने में दिक्कत आती है. यहां जाने के लिए आपको पंचकुइयां मेट्रो स्टेशन पर पहुंचना है. इस फर्नीचर मार्केट में आप अपनी पसंदीदा डिजाइन के फर्नीचर ऑर्डर पर बनवा सकते हैं. इस मार्केट में ₹1000 से लेकर 2 लाख रुपये तक का फर्नीचर क्वालिटी और डिजाइन में मिल सकता है.

दिल्ली का करोल बाग फर्नीचर मार्केट
फर्नीचर खरीदने वाले लोगों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है. यहां पर एक से बढ़कर एक ब्रांडेड ट्रेडिशनल फर्नीचर से लेकर के आधुनिक फर्नीचर की कई सारी दुकान मौजूद हैं. दिल्ली के करोल बाग फर्नीचर मार्केट में आपके घर के सामानों के लिए इतने ऑप्शन मिल जाएंगे कि आप अपने बजट के बारे में भी भूल जाएंगे. यहां पर एक से बढ़कर एक अच्छी क्वालिटी के बेहतर फर्नीचर उपलब्ध हैं.

दिल्ली की अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट
अगर आप अपने घर के लिए एंटीक तरीके का फर्नीचर को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए लाजपत नगर फेज 4 में अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट से बेहतर कोई जगह नहीं है. यहां पर पुरानी चीजों को भी खरीदा जा सकता है. अमर कॉलोनी के फर्नीचर मार्केट में औपनिवेशिक शैली की आर्म चेयर, बुक्शेल्फ मौजूद है, जो की देखने में काफी अट्रैक्टिव लगती हैं. यहां पर बजट फ्रेंडली, स्टाइलिश होम डेकोरेशन के सामान भी उपलब्ध हैं. यह सामान ₹1000 से लेकर के ₹2500 तक के हैं. दिल्ली की अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट पहुंचने के लिए आपको कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन या फिर मूलचंद मेट्रो स्टेशन दोनों में से एक पर पहुंचना पहुंचना है. यहां से आप पैदल ही मार्केट पहुंच सकते हैं. दिल्ली की अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट सप्ताह के मंगलवार को छोड़कर सारे दिन खुली रहती है और यहां पर 9:00 से लेकर के शाम 7:00 तक शॉपिंग की जा सकती है.

दिल्ली की जेल रोड फर्नीचर मार्केट
दिल्ली का जेल रोड मार्केट पश्चिम दिल्ली में अंडररेटेड मार्केट की लिस्ट में आता है. यह हरी नगर से तिलक नगर तक फैला हुआ है. यहां पर आपको फर्नीचर की एक लंबी कतार में दुकानें देखने को मिल जाएगी. यहां पर अलग-अलग वैरायटी के फर्नीचर उपलब्ध हैं. जहां से आप डिजाइनर पर्दों से लेकर के गद्दे, कुर्सियां, टेबल आदि खरीद सकते हैं. यहां पर सामान की कीमत ₹5000 से शुरू होती है और 1 लाख तक की पहुंच जाती है. दिल्ली के जेल रोड मार्केट में फर्नीचर की शॉपिंग के लिए आपको तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचना है. यहां से यह 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसके लिए आप ऑटो का सहारा ले सकते हैं. दिल्ली की जेल रोड मार्केट बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुली रहती है.

गुरुग्राम की बंजारा मार्केट
अगर आप दिल्ली में फर्नीचर की शॉपिंग नहीं करना चाहते हैं तो आप थोड़ा सा आगे और बढ़ सकते हैं. गुरुग्राम में यहां पर बंजारा मार्केट स्थित है, जो की सबसे पॉपुलर फर्नीचर मार्केट में से एक मानी जाती है. यह गुरुग्राम सेक्टर 54 में स्थित है. बंजारा मार्केट में घरेलू सजावट सामान से लेकर के अलमारियां, विंटेज डिजाइनिंग के शीशे, अलग-अलग तरीके के फर्नीचर समेत कई अन्य जरूरत की चीज भी मिलती है. इस बाजार की खास बात तो यह है कि यहां पर आप जमकर बार्गेनिंग भी कर सकते हैं. बंजारा मार्केट में मौजूद सामानों की कीमत ₹50 से शुरू है और ₹10000 तक की मौजूद है. आपको बता दें कि यह सेक्टर 54 मेट्रो स्टेशन से 3 मिनट की दूरी पर है. गुरुग्राम के बंजारा मार्केट सप्ताह के सातों दिन सुबह 9:00 से लेकर रात 8:00 बजे तक खुली रहती है.

दिल्ली में यहां मिलते हैं सबसे सस्ते ब्रांडेड कपड़े, ऑनलाइन भी नहीं ढूंढ पाओगे

error: Content is protected !!
Exit mobile version