Husband Future Prediction in Palmistry: हर लड़की का सपना होता है कि उसकी शादी अमीर घर में हो और उसका पति खूब पैसे वाला हो. वहीं, ज्यादातर मां-बाप भी अपनी बेटी के लिए ऐसा रिश्ता ढूंढते हैं, जहां उनकी बेटी सुखी रहे लेकिन कुछ केस में उल्टा हो जाता है. कहते हैं कि सबकी किस्मत अलग होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हस्तरेखा शास्त्र में बताया गया है कि लड़की की हथेली में ही उसके पति की अमीरी का रहस्य छिपा होता है.
हस्त रेखा शास्त्र बताया गया है कि लड़की के हाथ में ही कुछ चिन्ह और रेखाएं होती हैं, जो कि यह बताती हैं कि उस लड़की की शादी अमीर लड़के से होगी या फिर नहीं? कौन से होते हैं वह संकेत, चलिए बताते हैं-
इन 4 राशियों पर आजीवन बरसती है महादेव की कृपा, हर फील्ड में मिलती सफलता
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी लड़की की हथेली में ध्वज या रथ जैसी आकृति बनी है तो समझ जाइए कि उसका होने वाला पति ऊंचे पद पर होगा और शादी के बाद उसे खूब तरक्की मिलेगी.
अगर किसी लड़की की हथेली पर बनी रेखाएं मिलने के बाद स्वास्तिक का निशाना बनाती हैं तो समझ जाइए कि उसका पति खूब अमीर होने वाला है.
लड़की की हथेली में बनी मछली या फिर कमल की आकृति भी बहुत शुभ मानी जाती है. मान्यता है कि ऐसी लड़की की शादी समृद्ध परिवार में होती है. उसका पति भी बहुत अमीर होता है.
अगर किसी लड़की के दाईं हथेली में तराजू जैसी और बाई हथेली में बैल या हाथी जैसी आकृति बनी हो तो समझ जाइए कि उस लड़की का पति एक बड़ा बिजनेसमैन हो सकता है.
अगर किसी शादी योग्य लड़की की हथेली में त्रिकोण का निशान हो तो समझ जाइए कि उसकी किस्मत खुलने वाली है. उसका पति न केवल रिश्तों को अच्छे से निभाएगा बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत होगा.
अगर किसी लड़की के हथेली में चक्र का निशान होता है तो इसे काफी भाग्यशाली माना गया है. यह बताता है कि उसका पार्टनर अमीर और पैसे वाला होगा.
हस्तरेखा शास्त्र में बताया गया है अगर किसी लड़की की हथेली गुलाबी है तो समझ जाइए कि उसका पति एक अच्छा इंसान होने के साथ-साथ अमीर भी होगा और उसे कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
श्रीकृष्ण से जानिए कलयुग के पुरुषों और महिलाओं की कमियां
जिन लड़कियों की हथेली में सूर्य रेखा कलाई से लेकर सूर्य पर्वत तक जाती है. अगर वह रेखा साफ और गहरी है तो उसके पति करियर चमकदार होगा.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी हस्तरेखा शास्त्र पर आधारित है. readmeloud.com इनकी पुष्टि नहीं करता है.