Personality Test: पैरों के तलवे खोलते हैं पर्सनालिटी का यह राज, खुद जानें कैसे इंसान हैं आप

Personality Test: सुबह से लेकर शाम तक हर इंसान अलग-अलग तरीके के लोगों के संपर्क में आता है. हर इंसान के आसपास कई तरह के लोग रहते हैं. इनमें हर किसी की पर्सनालिटी और व्यवहार अलग-अलग होते हैं. सबकी अपनी पसंद होती है. सबका अपना बात करने का तरीका होता है. हर किसी के उठने बैठने, चलने, बोलने, खाने के साथ-साथ सोने और बात करने का स्टाइल अलग होता है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सामने वाले इंसान को पहचान नहीं पाते हैं.

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी के बारे में बात करते हैं तो उसकी किसी न किसी खास आदतों को आधार बनाकर उसका विश्लेषण करते .हैं कई बार तो किसी इंसान को परखने का जरिया भी उसका स्वभाव बन जाता है यानी कि जो इंसान पहली बार में हमसे जिस तरीके से बातचीत करता है, जिस तरह से मुलाकात करता है, हम लोग उसी हिसाब से उसका आंकलन करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल व्यवहार के आधार पर किसी भी इंसान को पूरी तरह से नहीं समझा जा सकता है, न ही पहचाना जा सकता है. कई बार इंसान की सिचुएशन अलग-अलग तरीके की होती ,है जिसके चलते वह उसी तरह का ही व्यवहार करता है लेकिन स्वभाव के अलावा भी आप इंसान के शरीर के अंगों के आधार पर उसकी पर्सनालिटी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

गलती से हुई थी माचिस बनाने की शुरुआत, बड़ा दिलचस्प है इसका इतिहास

आज आपको बताएंगे कि आप पैरों के तलवों के आधार पर किसी इंसान की पर्सनालिटी कैसे जान सकते हैं-

मुलायम तलवे
आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के पैरों के तलवे काफी मुलायम और चिकने होते हैं, वह हल्के गुलाबी या लाल रंग के नजर आते हैं. ऐसे लोग बड़े किस्मत वाले कहे जाते हैं. इनका स्वभाव भी काफी सहज और सरल होता है. यह काफी हेल्पफुल नेचर के होते हैं और किसी की भी मदद मांगने पर कभी मना नहीं करते हैं.

रूखे तलवे
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके तलवे रूखे होते हैं, उनकी एड़ियां फटी होती है. ऐसे लोगों ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष का सामना किया होता है. यह छोटी सी छोटी चीज को हासिल तो करते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है हालांकि अपनी जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों से कभी डरते नहीं है और सफलता भी हासिल करते हैं. इनका स्वभाव सरल होता है और यह दूसरों के प्रति काफी दयालु होते हैं.

सपाट तलवे
आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के तलवे बिल्कुल सपाट होते हैं. इनमें किसी तरह का कोई कर्व नहीं होता है. वह जमीन को पूरा टच करते हैं. यह काफी मेहनती स्वभाव के कहे जाते हैं और यह अपनी मेहनत के दम पर हर फील्ड में सफलता हासिल करते हैं. यह काफी खुले विचारों के होते हैं और कोई भी फैसला अपने हिसाब से ही लेना सही समझते हैं.

खाली तलवे
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके पैरों के तलवे सपाट नहीं होते बल्कि कर्व वाले होते हैं. वे डायरेक्ट जमीन को नहीं छूते हैं और उनमें हल्का खालीपन भी दिखाई देता है. यह लोग बौद्धिक किस्म के कहे जाते हैं और यह अपनी जिंदगी में काफी ज्ञान अर्जित करते हैं. खाली तवे वाले लोग जागते हुए भी खुली आंखों से सपने देखते हैं और यह अपने सपनों को पूरा भी करते हैं.

सुबह उठते ही चलाते हैं मोबाइल! जान लें इसके खतरनाक नुकसान

चौकोर पैर
देखा जाता है कि कुछ लोगों के पैरों के तलवे चौकोर होते हैं. यह व्यावहारिक किस्म के माने जाते हैं. इनके दोस्त जल्दी बनते हैं हालांकि इनका व्यक्तित्व ईमानदार होता है और इन पर भरोसा भी किया जा सकता है.

Disclaimer: य़हां दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं और गूगल पर मौजूद सामग्री पर आधारित है. Readmeloud.com इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version