Pitru Paksha 2024: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है. मान्यता है कि पितृ पक्ष के दिनों में सभी मृत पूर्वज धरती पर मौजूद रहते हैं और ऐसे में उनके परिजन उनकी आत्मा की शांति के लिए कुछ विशेष उपाय करते हैं और कर्मकांड आजमाते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, इन दिनों जो कुछ भी अन्न या जल दान किया जाता है, वह पितरों तक सीधे पहुंचता है और इससे घर में सुख समृद्धि का वास होता है.
अक्सर आपने देखा होगा कि पितृ दोष के चलते लोगों के घर में कलह मची रहती है. अगर पितृ नाराज हो तो उनके घर में तरक्की नहीं होती और लड़ाई झगड़े का माहौल बना रहता है लेकिन आज आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिसे आप पितृ पक्ष के दिनों में पितृ दोष से मुक्ति पा सकते हैं.
पितृपक्ष के दिनों में गर्भवती महिलाओं को नहीं करने चाहिए ये 9 काम !
कहा जाता है पितृ दोष का सबसे बड़ा कारण आपके पूर्वजों और पितरों की नाराजगी होता है. कई बार अधूरे अनुष्ठानों के कारण मृत पूर्वज नाराज हो जाते हैं, जिसके फलस्वरूप इंसान की जिंदगी में संकटों की बाढ़ आ जाती है.
अगर किसी के घर में पितृ दोष हो तो आए दिन धन हानि होती है, किसी के विवाह में देरी होती है तो परिवार के सदस्य के लोग बीमार रहते हैं. इतना ही नहीं आपस में भी जमकर झगड़ा भी करते हैं.
पितरों का पिंडदान
हिंदू धर्म में पितृ पक्ष के दिनों में श्राद्ध अनुष्ठान बेहद शुभ माना गया है. कहा जाता है कि पितरों का पिंडदान अवश्य करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके पितरों को मुक्ति मिलती है और पितृ दोष भी दूर होता है.
दान करें
पितृपक्ष के पावन दिनों में दान बेहद ही शुभ माना गया है. पितृ पक्ष के दिनों में ब्राह्मण और जरूरतमंदों को भोजन के साथ-साथ दान करना चाहिए. इससे पूर्वजों की आत्मा प्रसन्न होती है.
भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर से पितृ दोष समाप्त हो जाए तो आपको पितृपक्ष के पावन दिनों में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इससे पितृ दोष समाप्त होता है और आने वाले संकटों से भी छुटकारा मिलता है.
गाय को रोटी खिलाएं
अमावस्या की तिथि को जो लोग गाय को रोटी खिलाते हैं, उन्हें पितृ दोष से छुटकारा मिलता है और ऐसा करने से घर के कई संकट भी टालते हैं.
क्यों करना चाहिए ‘हरे कृष्ण हरे राम’ नाम का जाप, जानिए महत्व
सूर्य देवता को जल
पितृ दोष से राहत पाने के लिए पितृपक्ष के दिनों में हर रोज सुबह सूर्य देवता को जल अवश्य अर्पित करें और इसके लिए आपको तांबे के लोटे का प्रयोग करना चाहिए.
पितृपक्ष के दिनों में अगर आप यह उपाय उपलब्ध अपनाते हैं तो आपको पितृ दोष से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.