Viral Video: जब से मेरठ का सौरभव हत्याकांड सामने आया है और इस केस में मुस्कान और उसके लवर साहिल को अरेस्ट किया गया है, उसके बाद से ही लोग नीले ड्रम से जुड़े हुए कई तरह के मीम बना रहे हैं. शायद यही वजह है कि आजकल के वायरल वीडियोज में भी ड्रम का जिक्र कहीं ना कहीं हो ही जाता है. इसकी बानगी आप आज के वायरल वीडियो में देखेंगे.
कुछ लोगों को काम कितनी ज्यादा आदत होती है कि वह कितनी भी बिजी सिचुएशन में क्यों न फंसे हों, अपना काम नहीं छोड़ते हैं. फिर वह चाहे किसी बर्थडे पार्टी में गए हों, कहीं घूमने गए हों या फिर उनके घर में कोई फंक्शन हो लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि अगर किसी की शादी हो और वह मंडप में मंत्रों के समय ही कॉल अटेंड कर ले. ऐसा बहुत ही कम लोग करेंगे लेकिन अगर कोई करता है तो उस पर लोगों का गुस्सा होना जायज है. खास करके दुल्हन का, ऐसा ही नजारा आप आज के बाद वीडियो में देखेंगे.
एक ही बार में शख्स ने पकड़ ली खतरनाक किंग कोबरा की गर्दन, खौफनाक Video उड़ा देगा होश
इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा दुल्हन मंडप के नीचे बैठे हुए हैं और वहां मंत्र पढ़े जा रहे हैं. इसी बीच दूल्हे को एक कॉल आती है और वह उसे अटेंड करने लगता है. दूल्हे को मंत्रों के बीच में शादी के समय कॉल अटेंड करता देख दुल्हन का पर हाई हो जाता है और वह आंखों से ही पति को ऐसी देखती है कि वह बेचारा डर जाता है. तुरंत कॉल काट देता है हालांकि इस दौरान सोशल मीडिया पर लोग जमकर दूल्हे के मजे ले रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हे को एक कॉल आती है और वह उसे अटेंड करने लगता है. दूल्हे को कॉल पर बात करता देख दुल्हन उसे ऐसी देखती है कि मानो उसे बहुत तेज गुस्सा आया है. इस दौरान उसके हाथ से न केवल मोबाइल छीनती है बल्कि कॉल को कट कर देती है. यह देखने के बाद नेटिजंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
बंदर ने इस तरह बचाई पेड़ पर फंसे पपी की जान, Video देख लोग हुए इमोशनल
लोगों ने खूब किए कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- काफी कंट्रोलिंग वाली है. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ब्रो, Know the business. वहीं, जिस तरीके से दुल्हन दूल्हे को देखती है, कई लोग हंसी में लिख रहे हैं कि दहेज में ड्रम भी आया है. फिलहाल इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस tv1indialive के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है.