Dumb Biryani: बॉलीवुड में ‘छैंया छैंया गर्ल’ और ‘बदनाम मुन्नी’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. प्रोफेशनल लाइफ को लेकर के तो वह सुर्खियों में छाई ही रहती हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर के भी वह अक्सर लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. हाल ही में वह अपने बेटे अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी (Dumb Biryani) में नजर आई थी.
अरहान खान का यह पॉडकास्ट जमकर लोगों का ध्यान बटोर रहा है. वहीं, इस पॉडकास्ट में पहुंची एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने ही बेटे से ऐसा सवाल कर लिया, जिसे सुनने के बाद लोग काफी नाराज हो रहे हैं और वह मलाइका अरोड़ा पर जमकर गुस्सा हो रहे हैं.
पॉडकास्ट के दौरान मलाइका अरोड़ा और अरहान के खान ने एक गेम खेला, जिसमें दोनों को एक दूसरे से कई सवाल पूछने थे और फिर उसमें अगर वह जवाब देने में असफल रहते हैं तो उन्हें मिर्ची का सालन शॉट लेना पड़ता है. इस दौरान मलाइका अरोड़ा ने अपने 22 साल के बेटे से उसकी वर्जिनिटी पर सवाल पूछ लिया, जिसका मतलब था कि अब तक उसने कितनी महिलाओं के साथ संबंध बनाए हैं? इसके बाद मलाइका अरोड़ा कहती हैं- बस मुझे जवाब दो. मुझे ईमानदारी से जवाब दो. मुझे एक नंबर चाहिए.
क्या था मलाइका के सवाल पर अरहान का जवाब
इसके बाद अरहान खान एकदम शॉक रह जाते हैं और सवाल का जवाब नहीं देने का फैसला करते हैं. इसके बाद वह फिर मिर्ची का सालन शॉट खा लेते हैं. वहीं, मलाइका अरोड़ा के द्वारा बेटे से ही ऐसा सवाल पूछे जाने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. एक यूजर ने नाराज होते हुए लिखा- आखिर संस्कार कहां गए? एक मां अपने बेटे से ऐसा सवाल कैसे पूछ सकती है? अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा यह कैसा पॉडकास्ट है, जहां मां बेटे के रिश्ते की गरिमा ही नहीं रखी गई. अन्य यूज़र ने तो कमेंट करते हुए यह भी कहा कि यह सब देखकर मेरा दिमाग खराब हो गया.
अरहान खान ने पूछा अजीबोगरीब सवाल
पॉडकास्ट में उनका बेटा अरहान खान भी कम नहीं होता है. वह भी अपनी मां से ऐसा सवाल पूछता है, जिसे जानने के बाद लोग उस पर भी नाराज हो रहे हैं. दरअसल अरहान खान मलाइका से उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछता है. वह कहता है मुझे एक सही तारीख, सही जगह, सही डेफिनेशन, शादी के लिए चाहिए. मुझे इन सभी सवालों के जवाब चाहिए हालांकि मलाइका अरोड़ा भी सवाल का जवाब नहीं देती हैं और हरी मिर्च खाने का फैसला करती हैं. उनका कहना है वह इस समय अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा समय गुजर रही हैं.
दिल्ली में इन मार्केट्स से खरीदें सस्ते-अच्छे कपड़े
अरहान के लिए नहीं की थी कोई प्लानिंग
बेटे के पॉडकास्ट पर मलाइका अरोड़ा ने तो यह भी खुलासा किया कि अरहान के दुनिया में आने के लिए उन्होंने कोई प्लानिंग नहीं की थी. वह तो बस आ गए और हो गए.