pushkar viral girl suman

Viral Video: सिर्फ 30 सेकंड के वीडियो ने बना दिया स्टार, सुमन कालबेलिया पर फिदा हुआ इंटरनेट!

Pushkar Mela 2025 Viral Video: राजस्थान का ऐतिहासिक पुष्कर मेला इस बार सिर्फ ऊंट, मेला-झूले और विदेशी सैलानियों के लिए नहीं, बल्कि एक स्थानीय लड़की सुमन कालबेलिया के कारण भी चर्चा में है. पारंपरिक राजस्थानी लिबास में मुस्कुराती सुमन का वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि लोग उन्हें अब “पुष्कर की मोनालिसा” कहकर बुलाने लगे हैं. अपनी सादगी, नशीली आंखों और मासूम मुस्कान से सुमन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

कौन हैं सुमन कालबेलिया?
सुमन राजस्थान के कालबेलिया समुदाय से हैं, जो अपने लोकनृत्य, संगीत और पारंपरिक कला के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यह वही समुदाय है जिसने राजस्थान की संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाया है. सुमन इसी परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने नृत्य से नहीं बल्कि अपनी सादगी और नैचुरल ब्यूटी से सबका दिल जीत लिया.

कैसे हुई वायरल
दरअसल, पुष्कर मेले में शूट किए गए एक वीडियो में सुमन पारंपरिक राजस्थानी पोशाक लाल चुनरी, चांदी के गहने और नाक की बाली पहने नजर आईं. वह कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए देख रही थीं, और उनकी यह स्वाभाविक मुस्कान इंटरनेट पर छा गई. कुछ ही घंटों में वीडियो लाखों व्यूज पार कर गया. लोगों ने कमेंट्स में लिखा- राजस्थान की असली खूबसूरती यहीं है, ये हैं देसी मोनालिसा और सादगी ही सुमन की पहचान है.

लोगों में बढ़ी दिलचस्पी
पुष्कर मेला हर साल देश-विदेश के हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है, लेकिन इस बार पर्यटक ऊंटों या झूलों से ज़्यादा सुमन की मुस्कान की चर्चा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर “#PushkarMonalisa” और “#SumanKalbeliya” जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं. उनकी लोकप्रियता ने यह साबित कर दिया कि सादगी और संस्कृति का मेल आज भी दिल जीत सकता है.

पति के अफेयर से टूटी पत्नी, फांसी लगाई, शव के पास बैठा पति बार-बार मांगता रहा माफी!

पुष्कर की मोनालिसा बनीं सुमन कालबेलिया सिर्फ एक वायरल चेहरा नहीं, बल्कि राजस्थान की जीवंत संस्कृति का प्रतीक बन गई हैं. उनकी मुस्कान अब पुष्कर मेले की नई पहचान बन चुकी है, जहां परंपरा, सुंदरता और सादगी का संगम एक साथ देखने को मिलता है.

Scroll to Top