भांजे की शादी में नाचते-नाचते मामा की मौत, Video दहला देगा कलेजा

Uncle Died While Dancing Video: आजकल शादी ब्याह का सीजन चल रहा है. सोशल मीडिया पर शादी ब्याह से जुड़े तमाम वीडियोज वायरल हो रहे हैं लेकिन हाल ही में राजस्थान के झुंझुनू से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखने के बाद लोगों के रूप कांप गई. दरअसल, यहां पर भांजे की शादी में डीजे पर डांस करह रहे मामा को अचानक ऐसा हार्ट अटैक आया कि वह नीचे गिरते ही इस दुनिया से अलविदा कह गए. शादी के जश्न में मामा की मौत से हाहाकार मच गया और नाच गाने की जगह लोग रोने-चीखने लगे. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा राजस्थान के झुंझुनू जिले के नवलगढ़ उपखंड का है, जहां पर लोछवा की ढाणी में एक शख्स की शादी का जश्न चल रहा था तभी शादी में आए दूल्हे के मामा कमलेश ढाका को मायरा भरना था. मामा कमलेश ढाका भांजे का मायरा भर चुके थे. इसके बाद वह चाक पूजन के समय सिर पर मटकी रखकर बड़ी ही खुशी से नाच रहे थे. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि उनके भांजे की बारात निकलने वाली थी. वह डांस कर ही रहे थे कि तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा और वह जब तक किसी से कुछ कह पाए, जमीन पर गिर गए.

सुष्मिता सेन की वजह से सपना चौधरी के घर में हुआ था कलेश, वजह सुन करेंगे तौबा

यह देखकर शादी समारोह में हड़कंप मच गया. तुरंत कमलेश ढाका को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर की मानें तो कमलेश ढाका की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. दूल्हे के मामा की हार्ट अटैक से मौत हो जाने की वजह से पूरी शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

OMG: अफेयर के 10 साल बाद हुई शादी तो दूल्हा-दुल्हन ने खुशी में शेयर कर दिया सुहागरात का Video

अब वायरल हुआ वीडियो
मामला तो 20 अप्रैल का है लेकिन अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप खुद कमलेश ढाका को भांजे की शादी में बड़े ही खुशी के साथ नाचते हुए देख सकते हैं. यहां तक की वीडियो में जिस तरह से गिरे हैं, वह दृश्य भी आपके रोंगटे खड़े कर देगा. फिलहाल यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.

क्या होता है कार्डियक अरेस्ट
बता दें कि डॉक्टर के मुताबिक अचानक जब इंसान के हृदय की धड़कन रुक जाए और इसके चलते शरीर के बाकी हिस्सों तक खून की आपूर्ति न हो पाए तो उसे स्थिति को कार्डियक अरेस्ट कहा जाता है. इसमें इंसान मिनटों में ही बेसुध या बेहोश हो जाता है और अगर तुरंत इलाज ना मिले तो इंसान की मौत भी हो सकती है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version