mount abu best places

स्वर्ग सी सुंदर हैं माउंट आबू की ये जगहें, एक बार जरूर करें विजिट

Rajasthan Travel News: राजस्थान और गुजरात की सीमा पर स्थित माउंट आबू घूमने के लिहाज से एक बेहद ही खूबसूरत जगह ही है. यह राजस्थान का एकमात्र एकमात्र हिल स्टेशन है, जहां पर पूरे साल भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. पूरी तरह से जंगल और अरावली रेंज से गिरा हुआ माउंट आबू बेहद ही खूबसूरत पर्यटक स्थल है. यहां के प्राकृतिक नजारे लोगों का मन मोह लेते हैं.

माउंट आबू में कई ऐसे धार्मिक स्थान भी मौजूद हैं, जो कि लोगों को खूब आकर्षित करते हैं. माउंट आबू हिल स्टेशन के साथ-साथ आप यहां के आसपास की कुछ खूबसूरत जगहों पर भी घूम सकते हैं, जो कि आपकी इस ट्रिप को यादगार बना देंगी.

हरियाणवी गाने पर देसी भाभी ने हिलाई कातिल कमरिया, DJ पर मचा दिया बवाल

नक्की झील
माउंट आबू की नक्की झील प्रमुख आकर्षण का केंद्र मानी जाती है. यहां घूमने आने वालों को एक अलग ही आरामदायक अनुभव मिलता है. यहां पर नौका विहार भी लोगों को खूब आकर्षित करता है.

दिलवाड़ा मंदिर
माउंट आबू से करीब 3 किलोमीटर दूर दिलवाड़ा मंदिर भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. दिलवाड़ा मंदिर हरियाली और प्राकृतिक नजारों से घिरा हुआ है. संगमरमर के पत्थरों से बना यह मंदिर सुंदर नजारे पेश करता है, जो कि लोगों को खूब पसंद आते हैं.

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
अगर आप माउंट आबू घूमने जा रहे हैं तो आपके यहां की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी कभी विजिट करना चाहिए. यहां पर आप कई तरह की वनस्पति और जीवन की विविधता को देख सकेंगे. यहां का शांत वातावरण आपका दिल जीत लेगा और आपकी ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बन सकती है.

गोमुख मंदिर
राजस्थान के माउंट आबू में गोमुख मंदिर भी स्थित है, जहां पर आपके करीब 700 सीढ़ियां चढ़कर जाना होगा. यह माउंट आबू के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है. यहां पर भगवान शिव के दिव्य बैल नंदी की स्थापना की गई है. माउंट आबू की जगह लोगों को खूब आकर्षित करती है.

जया की इस चीज पर मर-मिटे थे अमिताभ बच्चन, जानिए रेखा को छोड़ने की वजह

गुरु शिखर
अगर आपको ऊंचाइयां पसंद है तो आपको माउंट आबू के गुरु शिखर जरूर जाना चाहिए. यह अरावली की सबसे ऊंची श्रेणी मानी जाती है. यहां पर अगर आप यात्रा के लिए पहुंचते हैं तो आपको काफी अच्छा अनुभव होगा.

error: Content is protected !!
Scroll to Top