desi bhabhi danc video

हरियाणवी गाने पर देसी भाभी ने हिलाई कातिल कमरिया, DJ पर मचा दिया बवाल

Viral Video: एक समय था, जब घर की महिलाओं को घर के फंक्शन में ही डांस करने का मौका नहीं मिलता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. परिवार में कोई भी फंक्शन हो और घर की महिलाएं डांस ना करें, ऐसा कैसे हो सकता है? कुछ इसी तरह की बानगी देखेंगे आप आज के वायरल वीडियो में.

सभी जानते हैं कि पुराने समय में भाभी और चाचियों को डांस करने को नहीं मिलता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज आप जो वीडियो देखेंगे, उसमें घर के फंक्शन में एक देसी भाभी ने ऐसा गजब का डांस किया है, जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़े जा रहे हैं. हरे रंग की साड़ी में भाभी ने इतना जबरदस्त डांस किया है कि उनके डांस को देखकर हर कोई हैरान हो गया है. यहां तक की सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी कह दिया है कि उन्होंने अपने डांस से महफिल ही लूट ली है.

जया की इस चीज पर मर-मिटे थे अमिताभ बच्चन, जानिए रेखा को छोड़ने की वजह

इंटरनेट पर आज भी देसी भाभियों के डांस को खूब पसंद किया जाता है. दरअसल यह लोग मर्यादा में रहकर ऐसा तड़कता-भड़कता डांस करती हैं कि देखने वालों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं. इसी कड़ी में जुड़ी हैं यह हरे रंग की साड़ी पहने भाभी, जिन्होंने डीजे पर अपने हरियाणवी डांस ऐसा गदर मचा दिया है कि देखने वालों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. उनका यह डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोग उसे पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में आप हरे रंग की साड़ी वाली भाभी के अलावा बाकी भाभियों को भी देखेंगे लेकिन हर रंग की साड़ी में जो भाभी नजर आ रही हैं, उनके डांस स्टेप्स लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं. वायरल वीडियो में हरे रंग की साड़ी वाली भाभी ने बालों में जूड़ा बना रखा है और हाथों में हरे रंग की चूड़ियां पहन रखी हैं. बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना बज रहा है.

आइसक्रीम में जमा मिला जहरीला सांप, खाने से पहले पड़ गई शख्स की नजर

गाना बजते ही वह ऐसा कातिलाना डांस करती हैं कि लोग उनसे 1 मिनट के नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं. सपना चौधरी के गाने सॉलिड बॉडी पर हरी साड़ी वाली भाभी का डांस लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. इस वीडियो को aarju.dhillon नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया और वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और काफी लोग देख चुके हैं. वीडियो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top