Rajasthan Weather: राजस्थान में इस बार मानसून की विदाई भले ही आधिकारिक रूप से दो सप्ताह पहले घोषित कर दी गई हो लेकिन उसके बाद भी राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश होती रही. पिछले 24 घंटों में अधिकांश जिलों में बारिश का दौर थम गया है, जिससे अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि राजस्थान से मानसून की विदाई पूरी तरह हो चुकी है. अब राज्यभर में दिन के समय मौसम शुष्क है और रात में हल्की ठंड महसूस होने लगी है, जिससे सर्दी के आगमन के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सीकर 15.5°C के साथ सबसे ठंडा रहा, जबकि बाड़मेर 35.4°C के साथ सबसे गर्म जिला दर्ज हुआ. पिछले सप्ताह जिन इलाकों में बारिश हुई थी, वहां अब पूरी तरह शुष्कता बनी हुई है और तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय राजस्थान में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव जारी है, जिसके कारण तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. फिलहाल अगले 48 घंटों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा लेकिन इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. जोधपुर, चूरू, गंगानगर, अजमेर सहित 20 से अधिक शहरों में रात का तापमान 20°C से नीचे पहुंच चुका है. यही कारण है कि सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास बढ़ने लगा है.
सर्दी की शुरुआत होगी थोड़ी देर से
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले दो सप्ताह तक दिन का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हर साल अक्टूबर महीने में सर्दी की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस बार मानसून की देर से विदाई के चलते ठंड का असर भी थोड़ा देर से महसूस होगा.
तापमान और मौसम की स्थिति
राजस्थान में अब दिन और रात के तापमान में स्पष्ट अंतर देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर का तापमान 25°C, जोधपुर का 24°C, उदयपुर का 22.8°C, कोटा का 24.4°C, बीकानेर का 26.2°C, और श्रीगंगानगर का 24°C दर्ज होने की संभावना है. बारिश की बात करें तो जयपुर में 40%, कोटा में 45%, उदयपुर में 35%, और चूरू में 25% बारिश की संभावना जताई गई है.
प्रमुख शहरों का तापमान
भरतपुर में अधिकतम 27°C और न्यूनतम 19°C, अलवर में 26°C / 18°C, धौलपुर में 24°C / 18°C, करौली में 25°C / 20°C, सवाई माधोपुर में 28°C / 21°C, टोंक में 29°C / 21°C, दौसा में 23°C / 18°C, बाड़मेर में 31°C / 22°C, पाली में 24°C / 18°C, जालौर में 31°C / 20°C, झालावाड़ में 24°C / 21°C, और भीलवाड़ा में 28°C / 19°C तापमान रहने की संभावना है.
राजस्थान अब मानसून से पूरी तरह विदा ले चुका है. दिन में धूप और रात में ठंडी हवाएं धीरे-धीरे सर्दी के मौसम की दस्तक दे रही हैं.