Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की विदाई भले ही लगभग पूरी हो चुकी हो, लेकिन जाते-जाते यह प्रदेशवासियों को ठंडक का तोहफ़ा दे रहा है. सोमवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को खुशनुमा बना दिया, जिससे लोगों को चुभती धूप और उमस से बड़ी राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, विभाग का मानना है कि मानसून अब केवल दो दिन और रहेगा और इसके बाद पूरी तरह विदाई ले लेगा. इस दौरान करीब दस जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
किन जिलों में होगी बारिश?
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ताज़ा बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार 22 सितंबर और मंगलवार 23 सितंबर को प्रदेश के दस जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इन जिलों में बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद, सलूंबर, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ शामिल हैं.
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
Parenting Tips: बच्चों में डायपर रैशेज के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय
मानसून का असर और आगे का मौसम
इस बार राजस्थान के लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में अधिकतर स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिली, जबकि पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई.
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार 24 सितंबर से प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा और इसके साथ ही मानसून की औपचारिक विदाई हो जाएगी. मानसून की वापसी के बाद दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है, जबकि रातों में हल्की ठंडक का अहसास होने लगेगा.