Weather Rajasthan 12

Rajasthan Weather: मानसून को अलविदा! अब राजस्थान में छाएगी तेज धूप और चुभन भरी गर्मी

Rajasthan Weather: राजस्थान में इस समय मौसम का मिजाज कुछ अलग ही रंग दिखा रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों से जहां मानसून की विदाई हो चुकी है, वहीं कुछ जिलों में अभी भी हल्की बूंदाबांदी जारी है. हालांकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 25 सितंबर से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क हो जाएगा और कई शहरों में तेज धूप और गर्मी का असर देखने को मिलेगा.

श्रीगंगानगर में बरकरार है तपिश
पिछले 25 घंटों की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान पूरी तरह शुष्क रहा. उदयपुर के गिर्वा में सबसे ज्यादा 20.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. न्यूनतम तापमान की बात करें तो सिरोही में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे कम तापमान रहा.

जिलों में दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूनतम तापमान कई शहरों में अलग-अलग दर्ज किया गया.
अजमेर – 23.3°
भीलवाड़ा – 25.4°
वनस्थली – 22.8°
अलवर – 25.2°
पिलानी – 22.4°
सीकर – 23.2°
कोटा – 25.4°
चित्तौड़गढ़ – 25.1°
उदयपुर – 25.3°
सिरोही – 18.1°
करौली – 23.1°
दौसा – 25.6°
प्रतापगढ़ – 23.9°
झुंझुनूं – 23.9°
बाड़मेर – 25.8°
जैसलमेर – 23°
जोधपुर – 25.4°
पाली – 22°

25 सितंबर से होगा मौसम ड्राय
मौसम विभाग के अनुसार, 25 सितंबर से राजस्थान के अधिकांश जिलों में धूप और गर्मी का असर बढ़ जाएगा. कई शहरों में तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है. पश्चिमी राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा.

Vitamin B12 Deficiency And Heart Attack Risk: दिल की बीमारियों का छुपा कारण

जोधपुर और बीकानेर संभाग से मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है और आने वाले 5-6 दिनों तक यहां बारिश की संभावना नहीं है. पूर्वी राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों (उदयपुर और कोटा संभाग) में अगले 3-4 दिनों तक हल्की बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं जबकि जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना जताई गई है.

राजस्थान में मानसून लगभग विदाई की ओर है. कुछ जिलों में हल्की बारिश राहत जरूर दे रही है, लेकिन आने वाले दिनों में तेज धूप और बढ़ती गर्मी प्रदेशवासियों को परेशान कर सकती है.

Scroll to Top