rajasthan rain alert

Rajasthan Weather: राजस्थान मौसम विभाग का अलर्ट: कोटा-उदयपुर संभाग में ‘भारी से बहुत भारी बारिश’, अगले 24 घंटे खतरनाक!

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के जयपुर केंद्र ने आज मंगलवार को चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में सक्रिय मौसमी तंत्र के प्रभाव से अगले 24 घंटे प्रदेश के कई जिलों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं.

इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, सलूम्बर, सिरोही और उदयपुर जिलों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और कुछ स्थानों पर बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा. मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर को कुल 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पूर्वी राजस्थान के 28 और पश्चिमी राजस्थान के 2 जिले शामिल हैं.

जमकर भीगेंगे ये जिले
पूर्वी राजस्थान के जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपुतली-बहरोड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूम्बर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर शामिल हैं. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जलौर और पाली जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

कोटा-उदयपुर में बारिश मचा सकती है हाहाकार
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 से 28 अक्टूबर के बीच मानसून जैसी परिस्थितियां बन रही हैं. यह स्थिति तीन प्रमुख मौसमी तंत्रों के संगम से बनी है- बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के क्षेत्र, अरब सागर की ओर से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत में चल रही सतही हवाओं के प्रभाव से. इन तीनों सिस्टम के एक साथ सक्रिय होने से वायुमंडल में नमी की मात्रा बढ़ गई है. इसका सीधा असर कोटा और उदयपुर संभाग में देखा जा रहा है, जहां भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

आगामी दिनों में मौसम
आईएमडी जयपुर के अनुसार, 29 और 30 अक्टूबर को दक्षिणी और पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा, हालांकि 29 अक्टूबर के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने लगेगी. बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर और जोधपुर संभागों में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि जयपुर और भरतपुर संभागों में रुक-रुककर हल्की बरसात संभव है.

सोने से पहले खाएं 2 इलायची, होंगे चमत्कारी फायदे!

लोगों को किया गया सचेत
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम की स्थिति में अनावश्यक यात्रा से बचें और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों पर न जाएं. किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों की कटाई और भंडारण कार्य स्थगित रखें तथा अनाज को भीगने से बचाने के उपाय करें. साथ ही पशुपालकों को अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी गई है.

Scroll to Top