Weather Rajasthan 6

Rajasthan Weather: 5 अक्टूबर से बरसेंगे बादल और गिरेंगे ओले! मौसम विभाग ने राजस्थान के 35 जिलों में जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने अचानक पलटी मार ली है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम के चलते राजस्थान में बेमौसम बारिश तेज होने की चेतावनी जारी की गई है. पिछले चार-पांच दिन से हल्की-तेज बारिश का दौर जारी था और अब मौसम विभाग ने बताया है कि आज से बारिश और ज़्यादा सक्रिय हो सकती है.

मौसम विभाग के ताज़ा आलर्ट के मुताबिक रविवार, 5 अक्टूबर को प्रदेश के केवल तीन-चार जिलों को छोड़कर लगभग सभी जिलों में तेज बारिश का खतरा है; साथ ही अगले तीन दिनों तक यह स्थिति बनी रहने की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश
जयपुर मौसम केंद्र के बुलेटिन में कुल 35 जिलों का नाम लेकर इन्हीं इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. बुलेटिन में जिन जिलों का विशेष रूप से उल्लेख है, वे हैं- अजमेर, अलवर, बारां, ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बालोतरा, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, फलोदी और गंगानगर. बुलेटिन में विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान और राजधानी जयपुर को भी तेज बारिश के दायरे में बताया गया है.

Karwa Chauth 2025: व्रत में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, वरना बिगड़ सकता है पूरा फल!

आएगा तूफान, गिरेंगे ओले
मौसम विभाग ने अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है. अगले तीन दिनों के दौरान 12 जिलों में तेज आंधी के साथ ओले गिरने की संभावना बताई गई है. इन जिलों की सूची में अलवर, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, सीकर, चूरू, बीकानेर, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर शामिल हैं. विभाग के अनुसार इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक तेज हवाएं चल सकती हैं, इसलिए ग्रामीण और शहरी आबादी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बेमौसम वर्षा का यह दौर अगले 72 घंटों तक सक्रिय रह सकता है और इससे निचले इलाकों में जलभराव तथा कुछ जगहों पर स्थानीय स्तर पर नुकसान का खतरा बढ़ सकता है. लोगों से अनुरोध है कि स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें और विशेषकर खुले क्षेत्रों, पेड़-पौधों व अस्थायी ढांचों के आसपास सावधानी बरतें.

Scroll to Top